अब JNVU में भी NSUI को मिली मात, बागी भाटी ने मारी बाजी, वैभव की रणनीति पर उठे सवाल: राजस्थान छात्रसंघ चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, जोधपुर के जय नारायण व्यास युनिवर्सिटी में SFI ने फहराया जीत का परचम, NSUI से बागी होकर SFI से चुनाव लड़ने वाले अरविंद सिंह भाटी बने JNVU के अध्यक्ष, भाटी ने NSUI के हरेंद्र चौधरी को दी शिकस्त, चुनाव परिणाम आने के बाद भाटी समर्थक मना रहे हैं जीत का जश्न, NSUI प्रत्याशी हरेंद्र चौधरी की हार के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत की भी हुई किरकिरी, क्योंकि चुनाव से पहले वैभव गहलोत के कहने पर ही अरविंद सिंह भाटी का टिकट काट कर हरेंद्र चौधरी को दिया गया था टिकट, जिसके बाद भाटी ने NUSI की जगह SFI से भरा नामांकन और जीत की हासिल, हालांकि दोनों ही प्रत्याशियों के बीच जीत का अंतर् नहीं था बहुत ज्यादा, भाटी की इस जीत के प्रदेश की सियासत में निकाले जा रहे हैं कई मायने, एक बार फिर सीएम गहलोत के पुत्र वैभव की रणनीति हुई फैल, वैभव ने कहा था इन चुनाव परिणामों का दूर तक दिखाई देगा असर

भाटी बने अध्यक्ष तो उठने लगे सवाल
भाटी बने अध्यक्ष तो उठने लगे सवाल
Google search engine