राजस्थान में महंगाई राहत कैम्प को मिल रहे रेस्पॉन्स से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हुए गदगद, चुनावी वर्ष में सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी है महंगाई से राहत दिलाने की सौगात, सीएम गहलोत ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर एक कार्टून शेयर कर लिखा-अब राजस्थान में महंगाई की No Entry!, राहत कैम्प को लेकर सीएम गहलोत है बेहद सक्रिय, 24 अप्रैल को जयपुर के महापुरा में कैम्प का उद्धघाटन कर, बीते दिन भी जयपुर के चौमू में किया था कैम्प का ओचक निरीक्षण, इस दौरान सीएम गहलोत ने कैम्प लाभार्थियों से की थी लंबी मुलाकात, आज भी सीएम गहलोत ने बीकानेर के नोखा में स्थित जसरासर गांव में महंगाई राहत कैम्प का किया अवलोकन, महंगाई राहत कैम्प को लेकर प्रदेशवासियों का भी मिल रहा है उत्साह जनक रुझान, बीते दो दिन में कैम्पों में बाटे गए 34 लाख 28 हजार 446 गारंटी कार्ड, इससे सीधे सीधे 7 लाख 35 हजार 565 परिवार हुए लाभान्वित