मध्यप्रदेश में नहीं थम रहा टाइगर पर मचा सियासी बवाल, अब कमलनाथ ने सिंधिया के साथ-साथ शिवराज सिंह पर भी साधा निशाना, कहा- मैं महाराजा नहीं हूं, मैं मामा नहीं हूं, मैंने कभी चाय नहीं बेची, मैं तो बस कमलनाथ हूँ, कई लोग कहते हैं कि मैं टाइगर हूं, मैं तो ना टाइगर हूं , ना पेपर टाइगर हूं, अब यह तो प्रदेश की जनता तय करेगी, कौन क्या है ?
RELATED ARTICLES