sachin pilot
sachin pilot

सचिन पायलट द्वारा अपनी ही गहलोत सरकार को दिए गए अल्टीमेटम के आखिरी दिन बोले पायलट, भ्रष्टाचार व युवाओं के मुद्दे पर लड़ाई रहेगी जारी, टोंक में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा- कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व व हम सब भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की दोहरा चुके हैं बात, किसी भी कीमत पर हम भ्रष्टाचार की बात को नहीं कर सकते हैं स्वीकार, देश में कांग्रेस ही वह पार्टी है जिसने युवाओं को हमेशा किया है प्रोत्साहित, राजनीति सहित अन्य क्षेत्रों में आगे आने का दिया है मौका, युवाओं के साथ अगर कहीं गलत होता है या नाइंसाफी होती है तो कांग्रेस हमेशा रही है उसके खिलाफ, भ्रष्टाचार और युवाओं के भविष्य के इन मुद्दों पर मैं समझौता करूं यह नहीं है संभव, दिल्ली बैठक में पार्टी नेतृत्व के सामने मैंने जो मांगे रखी उनका संज्ञान है पार्टी को भी, बीती 15 मई को मैंने कहा था भाजपा के शासन में जो भ्रष्टाचार के मामले उठे थे, उन्हें मैंने, गहलोत साहब सहित तमाम कांग्रेस नेताओं ने अपने मुंह से रखा था, इस पर होनी चाहिए जांच, राजस्थान सर्विस कमीशन की नियुक्तियों व फंक्शनिंग में लाना चाहिए परिवर्तन, हमारे युवा जो मेहनत करते हैं, पैसा खर्च करते हैं, उनके साथ अगर धोखा हो जाता है, कुछ लोग ओवरेज हो जाते हैं, कुछ को आर्थिक परेशानी होती है, उनके आर्थिक मदद के लिए मैंने उठाया था मुद्दा, इस पर मैं समझता हूं कार्रवाई करेगी सरकार, मैं दोबारा कहना चाहता हूं, भाजपा के शासन में जो यहां लूट मची थी उस भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कार्रवाई करनी पड़ेगी, युवाओं को इंसाफ दिलाने की बात थी, उस पर किसी प्रकार का समझौता नहीं है संभव, बीती 15 मई को मैंने कहा था सरकार इस पर करे कार्रवाई, कार्रवाई का दायित्व राज्य सरकार को करना है, देखिए कल क्या होता है, मैंने युवाओं को जो आश्वासन दिया है, वह नहीं है कोई हवाई फायर, यह ऐसे मुद्दे है जिसे कोई नहीं कह सकता है कि यह है गलत, कांग्रेस हमेशा भ्रष्टाचार के रही है खिलाफ, युवाओं के रही है पक्ष में, युवाओं को न्याय दिलवाना, भाजपा के भ्रष्टाचार पर जांच बैठाना है अतिअनिवार्य, इस पर किसी प्रकार का समझौता नहीं है स्वीकार

Leave a Reply