नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार कल, शाहनवाज हुसैन का केबिनेट मंत्री बनना है तय, बीजेपी का दिखेगा प्रभाव: बिहार में सीएम नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का विस्‍तार होगा कल, नीतीश कुमार कैबिनेट के इस विस्‍तार में भाजपा की ओर से शाहनवाज हुसैन का मंत्री बनना है तय, शाहनवाज के अलावा भाजपा की ओर से सम्राट चौधरी, संजय सरावगी, संजीव चौरसिया और नीतिन नवीन के भी मंत्री बनने की है संभावना, वहीं जनता दल यूनाइटेड कोटे से बसपा से आए जमा खां, निर्दलीय विधायक सुमित सिंह और पिछड़ा वर्ग से भागीरथी देवी के भी मंत्री बनने की है सम्‍भावना, बताया जा रहा है कि अनुभवी के साथ-साथ मंत्रिमंडल में कई नए युवा चेहरों को भी मिलेगा मौका

1612797152
1612797152
Google search engine

Leave a Reply