अगले साल हमारे प्रभु श्री राम आने वाले हैं, अयोध्या जैसा नहीं देश में कोई शहर- सीएम योगी आदित्यनाथ

yogi adityanath
yogi adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में दिया बयान, अयोध्या के भरतकुंड में सीएम ने जनसभा को किया संबोधित, मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर योगी पहुंचे थे अयोध्या, इस दौरान राम मंदिर को लेकर योगी ने कहा- अयोध्या में लोग देश दुनिया से आएंगे, जिसने अयोध्या में जन्म नहीं लिया, वो पछता रहा होगा, राम अब आने वाले हैं अपने घर में, अपने मंदिर में आने वाले हैं, उसकी तैयारी होनी चाहिए उत्सव के रूप में, हमारी सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया, अब अयोध्या के साथ नहीं कर सकता है कोई अन्याय, योगी ने आगे कहा- राम के बिना हमारा जीवन माना जाता है अधूरा, इसके साथ ही इस बार 21 लाख दीपों को जलाने का सीएम योगी ने किया आह्वान

Google search engine