मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान बना चर्चा का विषय, राजस्थान यूथ कांग्रेस में चुनाव के बाद हुई प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान, इस दौरान सीएम गहलोत ने चुनाव में प्रत्याशियों को टिकट 2 महीनें पहले दिए जाने के दिए संकेत, सीएम गहलोत ने कहा- हमने प्रभारी रंधावा से भी की है बात, हम प्रयास कर रहे हैं कि जो नेता चुनाव में लेना चाहता है टिकट, उसे 2 महीने पहले ही टिकट का कर दिया जाए इशारा, ताकि वह चुनाव में जुट सके, सीएम गहलोत ने आगे कहा- जब टिकट की लगती है दौड़ तो दिल्ली में जिन्हें टिकट मिलता है, वह दौड़ दौड़ कर इतना थक जाते हैं कि चुनाव क्या लड़ेंगे, इसके साथ ही सीएम गहलोत ने कहा- एक बात दिमाग में रखो कि जो जिंदगी में बढ़ना चाहता है आगे, उसे पार्टी आलाकमान के फैसले को मानना चाहिए, कई बार इन फैसलों से दुख तो होता है कि मेरी इच्छा पूरी नहीं हुई, लेकिन उस समय दिल पर पत्थर रखकर करनी होती है राजनीति, जो ऐसी राजनीति करेगा वह होगा कामयाब, गहलोत ने अपनी बात रखते हुए खुद को बताया अति संतुष्ट पॉलीटिशियन