भारत में मिला ब्रिटेन में तबाही मचाने वाला नया कोविड वैरिएंट, सीएम गहलोत ने जताई चिंता, केन्द्र से की ये मांग: कोरोना के नए वैरिएंट की एंट्री पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताई गहरी चिंता, सीएम गहलोत का बयान- ‘रूस, ब्रिटेन समेत कई देशों में हजारों लोगों की जान लेने वाले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस AY.4.2 के कई मामले भारत में भी आए हैं सामने, यह फैलता है डेल्टा वैरिएंट से भी अधिक तेजी से, केन्द्र सरकार को समय रहते हुए दूसरे देशों के अनुभव के आधार पर इसकी रोकथाम के लिए जारी करनी चाहिए SOP, शुरुआत में डेल्टा वैरिएंट के भी इक्का दुक्का मामले आए थे सामने, लेकिन पूरे देश में इसके फैलने में नहीं लगा था समय, डेल्टा वैरिएंट जैसा अनुभव इस वैरिएंट का ना हो पाए इसके लिए पूरी तैयारी है आवश्यक’, भारत में सामने आए हैं कोरोना वायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस AY.4.2 के मामले, इस वैरिएंट ने रूस, ब्रिटेन और यूरोप समेत कई देशों में मचाई है तबाही, WHO भी इसको लेकर जता चुका है चिंता, अब सीएम गहलोत ने भी केन्द्र सरकार से किया है अनुरोध
RELATED ARTICLES