कोरोना के नए मामलों में आ रही है लगातार कमी, तो वहीं मौतों के आंकड़ों में भी गिरावट है जारी: देश भर में जानलेवा कोरोना वायरस की धीमी पढ़ रही है रफ़्तार, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 39 हजार 796 नए मामले आये सामने, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या पहुंची 3 करोड़ 05 लाख 85 हजार 229 के पार, तो वहीं बीते 24 घंटे में 723 नई मौतों के बाद कुल मौतों का आंकड़ा पंहुचा 4 लाख 02 हजार 728 के पार, तो वहीं 42 हजार 352 नए मरीज कोरोना से हुए रिकवर, फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या है 4 लाख 82 हजार 071
RELATED ARTICLES