slrs
slrs

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मणिपुर को लेकर मोदी सरकार को दी नसीहत, भागवत के बयान का एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने किया स्वागत, आज पुणे में पत्रकारों से बातचीत में कहा- मैं मोहन भागवत के बयान का करती हूं स्वागत, क्योंकि मणिपुर है भारत का हिस्सा और जब हम अपने लोगों को देखते हैं इतना पीड़ित, तो यह हम सभी के लिए होता है बेहद परेशान करने वाला, इंडिया गठबंधन लंबे समय से मांग कर रहा है कि आइए सभी दलों के साथ एक अच्छी समिति बनाएं, आइए मणिपुर को विश्वास दिलाएं कि बंदूक से सब कुछ नहीं होता है हल, बता दें संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपने बयान में कहा था, मणिपुर एक साल से देख रहा है शांति की राह, प्राथमिकता से इस पर करना होगा विचार, चुनावी बयानबाजी से ऊपर उठकर राष्ट्र के सामने मौजूद समस्याओं पर ध्यान देने की है जरूरत

Leave a Reply