भाजपा सांसद के ‘संविधान बदलने’ वाले बयान पर नरेंद्र मोदी की चुप्पी है खतरनाक- राहुल गांधी

rahul gandhi on modi
rahul gandhi on modi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, भाजपा सांसद अनंतकुमार हेगड़े के संविधान बदलने को दिए गए बयान को लेकर साधा निशाना, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा- भाजपा सांसद के ‘संविधान बदलने’ वाले बयान पर नरेंद्र मोदी की चुप्पी है खतरनाक, अब चुनाव है दो विचारधाराओं के बीच, संविधान या संघविधान, सामाजिक न्याय या शोषण, धर्मनिरपेक्षता या सांप्रदायिकता, नागरिक अधिकार या बेबस जनता, बोलने की आज़ादी या डर भरी चुप्पी, मोहब्बत या नफ़रत, विविधता या एकाधिकार, न्यायपूर्ण व्यवस्था या तानाशाही अन्याय, आज़ादी के संघर्ष से मिली भारत की सबसे कीमती धरोहर, संविधान को बदलने का मतलब देश को गुलामी की ओर धकेलना है, आने वाली पीढ़ियों के भविष्य का फैसला अब है आपके हाथों में

Google search engine