सुसाइड से पहले नरेंद्र गिरी ने बनाया था वीडियो भी, मामले का तीसरा आरोपी संदीप तिवारी भी गिरफ्तार: महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या मामले में हुआ एक और बड़ा खुलासा, पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में महंत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ ही उनके मोबाइल में मिले एक वीडियो के बारे में भी दी जानकारी, पुलिस ने बताया कि नरेंद्र गिरि ने मरने से पहले एक वीडियो भी किया था रिकॉर्ड, इस वीडियो में महंत ने तीनों आरोपियों आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी का नाम लेकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का लगाया है आरोप, सूत्रों के अनुसार अब उस मोबाइल को कर दिया गया है सील और वीडियो पुलिस के पास है सुरक्षित है क्योंकि वो है एक अहम सबूत, इसके साथ ही यूपी पुलिस ने आज मामले के तीसरे आरोपी संदीप तिवारी को भी कर लिया है गिरफ्तार, संदीप है लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी का बेटा, पुलिस ने मामले में आनंद गिरि और आद्या तिवारी को पहले ही कर लिया है गिरफ्तार, आरोपी आनंद गिरी को भेजा गया है 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

1601458719 2506
1601458719 2506
Google search engine