मेरा दिल इतना कमजोर नहीं जो कायरों के डर से आएगा हार्ट अटैक- स्वामी प्रसाद ने किया अफवाह का खंडन: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को दिल का दौरा पड़ने की अफवाह रविवार को सोशल मीडिया पर फैली, देर रात स्वामी प्रसाद मौर्य ने खुद ट्वीट करके इस दावे का किया खंडन- ‘वह पूरी तरह है स्वस्थ’, स्वामी ने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की तस्वीर भी की साझा, स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया- ‘मेरा दिल इतना कमजोर नहीं है कि कायरों के डर से मुझे पड़ेगा दिल का दौरा, ऐसी झूठी खबर फैलाने वाले लोग कृपया कायरता का ना करें प्रदर्शन, मैं पूर्ण स्वस्थ हूं और अभी भी आवास पर कार्यकर्ताओं से कर रहा हूं मुलाकात’, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने स्वामी प्रसाद मौर्य को दिल का दौरा पड़ने का दावा करते हुए किए थे पोस्ट, जिसके बाद स्वामी के समर्थक हो गए थे चिंतित, स्वामी प्रसाद मौर्य को भी आने लगे फोन, इसके बाद स्वामी ने खुद ट्विटर के जरिए समर्थकों की दूर की चिंता

स्वामी प्रसाद ने किया अफवाह का खंडन
स्वामी प्रसाद ने किया अफवाह का खंडन

 

 

Google search engine