Politalks.News/Uttrakhand. उत्तराखंड (Uttarakhand) में लगातार दूसरी बार बहुमत हासिल कर इतिहास रचने वाली भाजपा की सरकार (BJP government) का नेतृत्व कौन करेगा? इसका फैसला आज शाम 5 बजे हो जाएगा. दरअसल शाम 4 बजे भाजपा ने अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें राज्य के पर्यवेक्षक बनाए गए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और सह-पर्यवेक्षक केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) भी मौजूद रहेंगी. आपको बता दें कि नया मुख्यमंत्री बनने की होड़ में निवर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (Chief Minister Pushkar Dhami) के साथ ही वरिष्ठ विधायक धन सिंह रावत, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, लोकसभा सांसद अजय भट्ट और दिग्गज नेता सतपाल महाराज का नाम चर्चा में है. उत्तराखंड में सीएम पर सस्पेंस इसलिए बढ़ा है क्योंकि पार्टी ने अपने सांसदों को भी आज होने वाली विधायक दल की बैठक में बुलाया है. पार्टी के इस मूव से चर्चा ने जोर पकड़ा है कि क्या भाजपा किसी सांसद को भी सीएम बना सकती है? वहीं दूसरी ओर भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कल दिल्ली में सीएम के नाम को लेकर मंथन पूरा हो चुका है पर्यवेक्षकों को आज इस नाम पर मुहर लगवाने की औपचारिकता भर निभानी है.
मौजूदा मुख्यमंत्री की हार ने बदले समीकरण
इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 47 सीट जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है, लेकिन 12 महीने के अंदर चौथी बार मुख्यमंत्री चुनने जा रही पार्टी अब तक इस पद के लिए चेहरा तय नहीं कर पाई है. यह परेशानी निवर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार भुवन कापड़ी से हार जाने के कारण खड़ी हुई है. इसके चलते विधायक दल के अंदर से ही कोई नया चेहरा चुनने का दबाव पार्टी हाईकमान पर बढ़ा है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस बनाम बीजेपी और क्षत्रप बनाम भाजपा हो तो दिलचस्प हो सकता है आम चुनाव का मुकाबला!
शाम को होगी विधायक दल की बैठक
भाजपा ने शाम 5 बजे अपने विधायक दल की बैठक बुला रखी है. पहले यह बैठक रविवार को बुलाई गई थी, लेकिन बाद में इसे सोमवार तक टाल दिया गया था. इस बैठक में शामिल होने के लिए राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी भी दोपहर 1.30 बजे तक विशेष विमान से देहरादून पहुंच जाएंगे. बैठक के दौरान ही नया सीएम चुना जाएगा.
विधायक दल की बैठक में क्यों बुलाया गया सांसदों को?
सियासी जानकारों का मानना है कि पार्टी हाईकमान पुष्कर धामी को ही बरकरार रखना चाहता है, जिनके लिए करीब 7 से ज्यादा विधायक अपनी सीट छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं. लेकिन जीतकर आए कई विधायकों की नजर भी सीएम की कुर्सी पर है. पार्टी ने विधायक दल की बैठक में राज्य के सभी सांसदों को भी बुलाया गया है. इससे अलग तरह के संकेत मिल रहे . राज्य में लोकसभा के पांच और राज्यसभा के 3 सांसद हैं. इन 8 सांसदों में भाजपा के 5 लोकसभा और 2 राज्यसभा सांसद हैं. इन्हें ही बैठक में बुलाया गया है. इन सांसदों में अजय भट्ट और अनिल बलूनी भी शामिल हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है. ऐसे में ये भी संकेत मिल रहे हैं कि इन दोनों में से किसी एक को भी सीएम बनाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- आजाद की सोनिया से मुलाकात मिटा पाएगी दूरियां? गांधी परिवार की खिलाफत से बचते दिखे G-23 के नेता
दिल्ली में चला रविवार को गहन मंथन का दौर
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में सरकार गठन से पहले रविवार को दिल्ली में गहन मंथन का दौर चला. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने निवर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के अलावा दो पूर्व मुख्यमंत्रियों रमेश पोखरियाल निशंक त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ बैठक कर पूरी स्थिति समझी. इसके बाद देर रात शाह ने पूरी स्थिति की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष के साथ बैठक में शेयर की. माना जा रहा है कि इसी बैठक में अगले मुख्यमंत्री का नाम तय हो गया है, जिस पर मुहर लगाने के लिए सोमवार को विधायक दल की बैठक में कहा जाएगा.