kirodi meena on gehlot
kirodi meena on gehlot

जयपुर के गणपति प्लाजा लॉकर्स मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सांसद किरोड़ीलाल मीणा पर किया वार, गहलोत के बयान पर सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने किया पलटवार, कहा- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मिलिभगत तो है आपकी सरकार और नकल माफिया की, मैंने पेपर लीक के मामलों का सबूतों के साथ किया खुलासा, लेकिन SOG ने सिर्फ पकड़ा छोटी मछलियों को, बड़े मगरमच्छों को नहीं, सुरेश ढाका आज भी गिरफ्त से है दूर, राज्य की एजेंसी काम नहीं करेंगी तो ईडी कमान हाथ में लेगी ही, मुखिया जी आपकी सरकार ने जल जीवन मिशन व DOIT घोटाले की ईमानदारी से जांच की होती तो ईडी की एंट्री नहीं होती, मैंने तो बार-बार आपसे CBI जांच की अनुशंसा करने का किया आग्रह, लेकिन आपने इसे नहीं माना, क्योंकि CBI ने जांच की तो आपके कई चहेते नेता-अफसर हो जाएंगे बेनकाब, दरअसल लॉकर्स मामले में आज मुख्यमंत्री गहलोत ने दिल्ली में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा था, सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गणपति प्लाजा में जाकर लॉकर्स में 500 करोड रुपए होने की कही थी बात, इतना तूफान मचाया वहां, ईडी पहुंच गई, कोई एमपी कहीं बैंक के बाहर जाकर बैठ जाए और कहे कि यहां 500 करोड़ की नगदी पड़ी है, तो क्या वहां ईडी पहुंच जाती है, यह है इनकम टैक्स का काम, इसकी जानकारी उन्हें इनकम टैक्स को देनी चाहिए, धरना दे रहे हो आप, इनकम टैक्स पहुंच गई ईडी पहुंच गई, पता नहीं वहां कौन-कौन पहुंच गया, इसमें केंद्र सरकार, ईडी और सांसद की है मिलीभगत

Leave a Reply