करौली जिले के टोडाभीम में हुई दलित युवती की हत्या पर सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने साधा सीएम गहलोत पर निशाना, कहा- टोडाभीम में 20 वर्षीय दलित बेटी पर एसिड फेंक कर कुएं में फेकने से उसकी मृत्यु की खबर है दिल दहलाने वाली, मुझे आशंका है कि इस बिटिया के साथ हुई है कुछ अनहोनी भी, पुलिस प्रशासन इस पर डालना चाहता है पर्दा, प्रशासन द्वारा दलित बेटी के शव को ले जाया गया है हिंडौन, मैं बेटी को न्याय दिलाने के लिए कुछ ही समय में पहुंच रहा हूं हिंडौन, सांसद मीणा ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा- मुखिया जी, आजकल तो अखबारों के पन्ने भी बलात्कार मर्डर, गैंगवार जैसी खबरों से ही है भरे हुए, मुखिया जी थोड़ा बहुत काम गृह मंत्री के दायित्व का भी कर लीजिए, कम से कम 4 महीने तो इस प्रदेश की जनता पर ध्यान दीजिए