राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित हुई ब्लॉक अध्यक्षों की कार्यशाला, कार्यशाला को सचिन पायलट ने संबोधित कर आज से ही विधानसभा चुनाव में जुटने का दिया संदेश, सचिन पायलट ने कार्यशाला को संबोधित कर कहा- मेरा कहना है आज से चुनाव में जुट जाओ’, सचिन पायलट ने कहा- कोई कह रहा है चुनाव में रह गए है 90 दिन, कोई कह रहा है अब रह रहे है 100 दिन, मैं तो कहता हूं अब चुनाव में है जीरो दिन, विधानसभा चुनाव का आगाज जब होगा हो जाएगा, आप तो आज से ही कर दो विधानसभा चुनाव का आगाज, इसके साथ ही पायलट ने कहा- प्रभारी मंत्रियों को जाना चाहिए अपने प्रभार जिलों में, सरकार में मंत्री ब्यूरोक्रेसी तक नहीं रहे सीमित, प्रभारी मंत्री जाए अपने प्रभार जिलों में, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ करें बैठकें