2024 से पहले चेती मोदी सरकार, जुमला नहीं निकला तो अगले डेढ़ साल में 10 लाख पदों पर मिलेगा रोजगार: रोजगार के मुद्दे पर अकसर विपक्ष के निशाने पर रहने वाली मोदी सरकार 2024 से पहले इस मुद्दे को लेकर हुई शायद सीरियस, अगले आम चुनावों से पहले अब इस संकट को दूर करने का प्लान तैयार कर रही है मोदी सरकार, पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अगले डेढ़ सालों में ही केंद्र सरकार के तमाम विभागों में 10 लाख पदों पर की जाएगी भर्ती, पीएमओ इंडिया अकाउंट से इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा है- ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने की सभी मंत्रालयों एवं विभागों में मानव संसाधन की समीक्षा, इसके साथ ही उन्होंने सरकार को दिया आदेश कि अगले डेढ़ सालों में इस पर मिशन मोड पर किया जाए काम और 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए.’ हालांकि अगर यह भी नहीं निकले कोई सियासी जुमला तो, मोदी सरकार का यह फैसला रोजगार की मांग कर रहे युवाओं के लिए है बड़ी खबर, हाल ही में पटना, इलाहाबाद जैसे शहरों में हजारों युवा रेलवे भर्ती के लिए कर चुके हैं प्रदर्शन