‘किसानों के कल्याण’ को एकमात्र लक्ष्य बनाने का आह्वान किया विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने: किसान आंदोलन के समर्थन में बोले विश्वेन्द्र सिंह- किसान बिल पर मेरे विचार स्पष्ट है, भारत एक कृषि प्रधान देश है और हमारे राज्य में असंख्य किसान रहते हैं, यह बहुत जरूरी है कि हमारे किसान भाइयों के हितों की रक्षा हमारे कानून द्वारा की जाए, भारत के किसानों से संबंधित किसी भी कानून का गहन अध्ययन एवं व्याख्या की जानी चाहिए, क्योंकि कोई भी कानून जिसका भिन्न-भिन्न प्रकार से व्याख्या हो जाए, उस कानून के दुरुपयोग की संभावना भी बढ़ जाती है, आओ हम सभी मिलकर अपने व्यक्तिगत और व्यवसायिक हितों को त्याग कर एक सामान्य लक्ष्य “किसानों के कल्याण” को बनाएं, और उसको पाने की दिशा में मिलकर कार्य करें, देश के किसान को मजबूत बनाए, किसानों की समस्याओं का किसी भी कीमत पर केंद्र सरकार को करना चाहिए समाधान, बिल को लेकर किसानों की जो भी शंकाएं हैं उनका होना चाहिए समाधान

Singh 1586043413
Singh 1586043413
Google search engine