पायलट कैंप के MLA भाकर ने CM गहलोत को लिखा पत्र, REET के पद 50 हजार करने की मांग: लाड़ूनं विधायक और पायलट कैंप के खास सिपहसालार मुकेश भाकर ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र, भाकर ने मुख्यमंत्री गहलोत से की मांग, REET भर्ती परीक्षा में पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की रखी मांग, भाकर ने उम्मीद जताई कि इस पर जल्द से जल्द होगी कार्रवाई, जिससे नौजवानों को होगा फायदा, भाकर ने शाला दर्पण के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि लगभग 55 हजार पद हैं रिक्त, जबकि रीट परीक्षा करवाई गई 31 हजार पदों के लिए, इस परीक्षा के लिए आए थे करीब 26 लाख आवेदन, 50 हजार पद किए जाने को लेकर विधायक मीनाकंवर, मेवाराम जैन, विजयपाल मिर्धा, गोपीचंद मीणा भी लिख चुके हैं सीएम गहलोत को पत्र