15 मिनिट में भेजो सस्पेंशन लेटर, नहीं तो 16वें मिनिट में होगा तुम्हारा सस्पेंशन- जब एक्शन में आए मंत्रीजी

img 20230316 002149
img 20230316 002149

बुधवार को हरदोई किसानों से आलू खरीदी में हो रही अव्यवस्थाओं को देखकर भड़क गए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के उद्यान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह, परेशान किसानों की शिकायतें सुनकर संवेदनशील हो मंत्री जी तुरंत लखीमपुर के डीएचओ को लगाया फोन, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने डीएचओ को आदेश देते हुए कहा कि 15 मिनट में संबंधित कर्मचारी को करो सस्पेंड अन्यथा हम तुम्हें कर देंगे सस्पेंड, अपने अफसरान की बेरुखी और आलू किसानों की बदहाली देखकर मंत्री जी डीएचओ को जमकर लगाई लताड़, नाराज मंत्रीजी की इस तरह की कार्रवाई के अंदाज को किसी किसान ने अपने मोबाइल में कर लिया कैद, अब यह यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल, कुछ किसान कहने लगे बिलकुल नायक फ़िल्म के अनिल कपूर वाले अंदाज में एक्शन लिया है मंत्रीजी ने, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने लखीमपुर के डीएचओ को फोन कर कहा- ‘मैं हरदोई के सांडी में कोल्डस्टोर पर हूं, यहां कर्मचारी अश्विनी कुमार की लगाई गई थी ड्यूटी, आपका वह कर्मचारी गायब है, उसका सस्पेंशन लेटर 15 मिनिट में मेरे फोन में व्हाट्सऐप पर आ जाए, आ जाएगा ने सस्पेंशन लेटर, कि मैं भेज दूं तुम्हारा सस्पेंशन लेटर, 15 मिनिट में मैं यहां से ज्यादा से ज्यादा 15 किलोमीटर जा पाऊंगा. उससे पहले उस कर्मचारी का सस्पेंशन लेटर आ जाए, नहीं तो 16वें मिनिट में मैं भेज दूंगा तुम्हारा सस्पेंशन लेटर,’ मंत्रीजी ने आगे डीएचओ से कहा- ‘शिथिल है तुम्हारा पर्यवेक्षण, तुम्हारा आदमी यहां ड्यूटी पर क्यों नहीं है उपस्थित,’ इस दौरान मंत्रीजी ने डीएचओ पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी, वहीं एक किसान ने शिकायत करते हुए कहा- आलू वही तो लाएंगे, जो खेत में हुआ है, कहते हैं पूरा भाड़ा जमा करो, या तो वापस ले जाओ, सीधी बात नहीं बताते, किसान यहां भटक रहा है इधर-उधर

Google search engine