जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही जनता को इन दिनों जमकर देखने को मिल रहे हैं राजनीतिक दलों के सियासी दांव-पेंच, हाल ही में पूंछ जिले के दौरे पर पहुंची सूबे की पूर्व मुख्यमत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने न सिर्फ नवग्रह मंदिर में पूजा-अर्चना की बल्कि मुफ़्ती ने शिवलिंग पर जल भी चढ़ाया, अपने इस कदम से महबूबा मुफ्ती ने जहां पूरे जम्मू कश्मीर की सियासत को गरमा दिया, वहीं अपने विरोधियों और खासकर भारतीय जनता पार्टी को चौंका दिया, बीजेपी को मुफ़्ती का मंदिर जाना नहीं आया रास और भगवा पार्टी ने इसे बता दिया राजनीतिक ड्रामा, दो दिवसीय दौरे पर पुंछ पहुंची पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने नवग्रह मंदिर का किया दौरा, मुफ़्ती ने मंदिर के हर हिस्से को देखा और वहां स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया, इसके साथ ही मुफ़्ती ने मंदिर परिसर में बनी यशपाल शर्मा की प्रतिमा पर चढ़ाए फूल भी, इस पर भाजपा की जम्मू और कश्मीर इकाई के प्रवक्ता रणबीर सिंह पठानिया ने कहा- ‘2008 में महबूबा मुफ्ती और उनकी पार्टी ने श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड को भूमि आवंटन का किया था विरोध, ऐसे में नवग्रह मंदिर में उनकी यात्रा है केवल एक सियासी नौटंकी, जिसका नहीं निकलेगा कोई परिणाम, यदि राजनीतिक नौटंकी परिवर्तन ला सकती है तो आज जम्मू और कश्मीर समृद्धि का होता बाग