ममता ‘दीदी’ का मोदी ‘दादा’ को पत्र, कोरोना वैक्सीन और ऑक्सीजन की मांग: पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए 5.4 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक, रेमेडीसविर और टोसिलिजाबम दवाओं और जल्द से जल्द ऑक्सीजन की आपूर्ति का भी किया अनुरोध, ममता का बयान-हमारे राज्य में और विशेष रूप से कोलकाता में जहां जनसंख्या का घनत्व है बहुत अधिक, फोकस्ड और आक्रामक टीकाकरण है अत्यंत महत्वपूर्ण, लगभग 2.7 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने के लिए मांगी 5.4 करोड़ खुराक, रेमेडीसविर जैसी आवश्यक दवाओं की आपूर्ति नहीं होना है चिंता का विषय, रेमडेसिविर (इंजेक्शन) की 6,000 शीशी और टोसिलिजुमैब की 1,000 शीशी की प्रतिदिन है जरूरत, टीकों की खुराक की खरीद राज्य के कोष से करना चाहती हैं और इस बारे में प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा था, लेकिन अब तक नहीं मिल पाई है जरूरी मंजूरी, पश्चिम बंगाल में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, और राज्य में विधानसभा चुनाव के चार चरणों का मतदान है बाकि

ममता 'दीदी' का मोदी 'दादा' को पत्रreenshot (32)
ममता 'दीदी' का मोदी 'दादा' को पत्र
Google search engine