गहलोत सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 IPS के तबादले, 15 नए जिलों में लगाए OSD

ips
ips

गहलोत सरकार ने प्रदेश में किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक बार फिर पुलिस बेड़े में बड़ा हुआ बदलाव, बुधवार देर रात 20 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले, जिसमें 15 आईपीएस को हाल ही में नवगठित जिलों में किए हैं OSD नियुक्त, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बुधवार देर रात कानून व्यवस्था की समीक्षा के कुछ घंटे बाद ही कार्मिक विभाग ने जारी की 20 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची, जिसमे एडीजी साइबर क्राइम, एडीजी ट्रैफिक और भरतपुर आईजी के नाम हैं शामिल, कार्मिक विभाग की ओर जारी आदेश के अनुसार हवा सिंह घुमरिया को ADG ट्रैफिक, IPS विजय कुमार सिंह को ADG साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवा, IPS रुपिंदर सिंह को भरतपुर रेंज, IPS राहुल प्रकाश को अति. पुलिस आयुक्त ट्रैफिक एवं प्रशासन जयपुर आयुक्तालय और IPS रामेश्वर सिंह को उप महानिरीक्षक पुलिस, सतर्कता, पुलिस मुख्यालय लगाया गया, इन को लगाया विशेषाधिकारी- वहीं कार्मिक विभाग ने IPS राजेंद्र कुमार को विशेषाधिकारी दूदू, IPS राजकुमार गुप्ता को विशेषाधिकारी केकड़ी, IPS अरशद अली को विशेषाधिकारी सलूंबर, IPS आलोक श्रीवास्तव को विशेषाधिकारी शाहपुरा, IPS पूजा अवाना को विशेषाधिकारी अनूपगढ़, IPS विनीत कुमार बंसल को विशेषाधिकारी फलौदी, IPS सुरेंद्र सिंह को विशेषाधिकारी खैरथल, IPS नरेंद्र सिंह को विशेषाधिकारी ब्यावर, IPS अनिल कुमार को विशेषाधिकारी नीमकाथाना, IPS शैलेंद्र सिंह इंदौरिया को विशेषाधिकारी सांचौर, IPS सुशील कुमार को विशेषाधिकारी गंगापुर सिटी, IPS बृजेश ज्योति उपाध्याय को विशेषाधिकारी डीग, IPS रंजीता शर्मा को विशेषाधिकारी (पुलिस), कोटपूतली-बहरोड़, IPS हरि शंकर को विशेषाधिकारी बालोतरा, IPS प्रवीण नायक नूनावत को विशेषाधिकारीडीडवाना-कुचामन लगाया गया

Google search engine