भाजपा के तीन नेता पूनिया, शेखावत और राठौड़ में अनर्गल बयानबाजी की रहती प्रतिस्पर्धा- महेश जोशी: फोन टेपिंग प्रकरण में गर्माई सियासत, मुख्य सचेतक महेश जोशी ने दिल्ली दौरे के दौरान मीडिया से की बात, महेश जोशी ने गजेन्द्र सिंह शेखावत को फिर कहा ‘भगोड़ा’, महेश जोशी का बयान- ‘गजेन्द्र सिंह शेखावत हैं भगौड़े, राजस्थान की पुलिस के सामने क्यों नहीं हो रहे हैं पेश, शेखावत क्यों नहीं दे रहे हैं वॉइस सैंपल, वॉइस सैंपल देने के बजाय शेखावत क्यों आ गए दिल्ली, शेखावत ने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और आलाकमान जेपी नड्डा को रखा अंधेरे में, या फिर इन सबकी शेखावत को है शह, गजेन्द्र सिंह शेखावत को नहीं है दिल्ली क्राइम ब्रांच के नोटिस की जानकारी, मुझे नोटिस देने का नहीं बनता कोई औचित्य, जोशी ने कहा- कांग्रेस नहीं होने देगी देश के कानून के साथ खिलवाड़, कोई भी गैर कानूनी एक्शन होगा, तो नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, जयपुर में हुए प्रदर्शन से बौखला गए हैं शेखावत, दिल्ली पुलिस के अगले एक्शन का है इंतजार महेश जोशी ने प्रदेश भाजपा के नेताओं को लिया आड़े हाथ- ‘राजस्थान के 3 नेताओं की है फितरत, राजेन्द्र राठौड़ सतीश पूनिया और गजेन्द्र सिंह शेखावत दे रहे हैं अनर्गल बयान, तीनों नेताओं में है प्रतिस्पर्द्धा, कौन दे सकता है सबसे नासमझी भरे बयान, इन तीनों नेताओं को ये नहीं पता होता है कि बोल क्या रहे हैं? इन भाजपा नेताओं को देख रहा है पूरा राजस्थान, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के आजादी की लड़ाई वाले बयान पर बोले महेश जोशी, भाजपा और संघ की विचारधारा वाले लोगों ने आजादी की लड़ाई में नहीं लिया भाग, जबकि कांग्रेस के नेताओं ने अंग्रेजों के सामने कभी नहीं टेके घुटने