राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश की भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपने बयानों को लेकर अक्सर रहते हैं सुर्खियों में, मंत्री दिलावर पेपरलीक के मामलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को जेल भेजने की कर रहे हैं बात, आज एक बार फिर मंत्री मदन दिलावर का जेल भेजने वाला बयान आया सामने, कोटा में कहा- ये तय है कि गहलोत जी और डोटासरा जी जाएंगे जेल, दोनों पेपरलीक में सक्रियता से हैं शामिल और मामले की जारी है जांच, पेपरलीक वालों ने अलवर में जलाए मेरे पुतले, लेकिन मैं ये मुद्दा छोड़ने वाला नहीं, ये पेपर स्ट्रांगरूम में रखवाकर राजीव गांधी स्टडी सर्किल वालों को देते थे चाबी