राजस्थान से जुड़े घटनाक्रम पर नेता ना करें एक दूसरे पर बयानबाजी, वर्ना होगी सख्त कार्रवाई- वेणुगोपाल: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर शुरू हुए विवाद में नेताओं की आपसी बयानबाजी पहुंची चरम पर, चुनाव साल में कांग्रेस नेताओं के बीच आपसी बयानबाजी से आहत होकर कांग्रेस आलाकमान ने लिया बड़ा फैसला, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक लेटर जारी करते हुए कहा- ‘नेता राजस्थान में एक-दूसरे को लेकर बयानबाजी ना करें और ना ही पार्टी के अंदरूनी मामलों पर दें सार्वजनिक बयान, अगर कोई नेता ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ की जाएगी कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई,’ दरअसल अशोक गहलोत के करीबी और राजस्थान टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के चैयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने बुधवार को सचिन पायलट पर निकली थी जमकर भड़ास, यही नहीं उन्होंने सचिन पायलट को कहा था ‘गद्दार’
RELATED ARTICLES