मेरी आलाकमान जनता, लोक देवता मेरे आदर्श, आवाम के लिए सड़क से सदन तक लडूंगा लड़ाई- बेनीवाल

भारत में लंपी स्कीन बीमारी 2019 में ही कुछ राज्यों में आ गई मगर केंद्र सरकार नहीं हुई सतर्क और आज राजस्थान में एक लाख से ज्यादा गौ माता हो गई काल कवलित, गायों के नाम पर वोट लेने वाली भाजपा इस मामले में रही चुप- हनुमान बेनीवाल

बेनीवाल का बड़ा बयान
बेनीवाल का बड़ा बयान

Politalks.News/Rajasthan. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बुधवार को बीकानेर जिले के दौर पर रहे. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने देर देर रात बीकानेर जिले के कतरियासर में सती माता काल्लदे व गुरु जसनाथ जी महाराज के विशाल मेला महोत्सव में भाग लिया. सांसद बेनीवाल ने मंदिर दर्शन कर प्रदेश की जनता के खुशहाल भविष्य की कामना की. मंदिर में दर्शन के बाद विशाल जन समूह को संबोधित किया. सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने संबोधन में राजनैतिक, धार्मिक और राजनैतिक मुद्दो पर बेबाक रूप से अपनी बात रखी और आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में आरएलपी द्वारा मजबूती से सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘मेरी आलाकमान तो जनता है और लोक देवता आदर्श है. इसलिए मेरे ऑफिस में नेहरू, वसुंधरा, मोदी के स्थान पर लोक देवता और शहीदों की तस्वीरें लगी हैं.’

सांसद हनुमान बेनीवाल ने मेले में आई विशाल भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सड़क से सदन तक जनहित के मुद्दो को लेकर लड़ाई लड़ रही है. किसान आंदोलन में जब किसानो को जरूरत पड़ी तो सत्ता को ठोकर मारकर हमारी पार्टी ने किसानों का साथ दिया. वहीं जब युवाओं की बात आई तो हनुमान बेनीवाल सबसे आगे खड़ा रहा. सेना में जब संविदा भर्ती की बात आई तो सबसे पहले अग्निपथ योजना का पुरजोर विरोध किया. आज बीकानेर के हालात ठीक नहीं है. बीकानेर जिले में सड़को की हालात खस्ता है और विकास के अन्य मामलों में भी बीकानेर पिछड़ा हुआ है.’

यह भी पढ़े: इस्तीफे की नौटंकी करने वाले मंत्री अपने बंगले, गाड़ी और सुरक्षाकर्मियों का भी तत्काल करें त्याग- राठौड़

सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि, ‘केंद्र की नौकरियों में सिद्ध और बिश्नोई समाज के युवाओं को नौकरियां मिले उसकी पुरजोर पैरवी लोक सभा में करूंगा. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने युवाओं को हर प्लेटफॉर्म पर मौका दिया और आज जनहित से जुड़ी किसी भी समस्या को लेकर हमेशा पार्टी सड़को पर संघर्ष करती नजर आती है.’ वहीं प्रदेश के साथ साथ देश के कई हिस्सों में फैली लम्पि बिमारी का जिक्र करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘भारत में लंपी स्कीन बीमारी 2019 में ही कुछ राज्यों में आ गई मगर केंद्र सरकार सतर्क नहीं हुई और आज राजस्थान में एक लाख से ज्यादा गौ माता काल कवलित हो गई. राज्य के पशुपालन महकमे के खस्ता हालत भी जनता के सामने आ गए हैं. गायों के नाम पर वोट लेने वाली भाजपा इस मामले में चुप रही. उन्हें सिर्फ वोट लेने से मतलब है. मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को जो उन्होंने मोर्चा संभालते हुए कई जगह गायों की देखभाल की.’

यह भी पढ़े: निजी स्वार्थ व खुद को पाक साफ़ बताने के लिए माकन पर लगा रहे हैं मंघड़ंत-बेबुनियाद आरोप- मदेरणा

वहीं सांसद हनुमान बेनीवाल ने बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों और बढ़ती महंगाई को लेकर भी केंद्र पर हमला बोला. मेले को संबोधित करते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘मेरी आलाकमान तो जनता है और लोक देवता आदर्श है. इसलिए मेरे ऑफिस में नेहरू, वसुंधरा, मोदी के स्थान पर लोक देवता और शहीदों की तस्वीरें लगी हैं. सांसद के साथ कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश मंत्री विजयपाल बेनीवाल, डॉक्टर सुरेश बिश्नोई, प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर विवेक माचरा, जिला अध्यक्ष दानाराम गिंटाला सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

Leave a Reply