आज फिर अटक गई लालू यादव की जमानत पर रिहाई, CBI ने कोर्ट से टाइम मांगकर टांग फँसाई: चारा घोटाला के दुमका ट्रेजरी से जुड़े केस में बिहार के पूर्व CM लालू प्रसाद यादव को करना होगा जमानत के लिए अभी इंतजार, झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान CBI ने जवाब दाखिल करने के लिए कर दी समय की मांग, जिसके बाद कोर्ट ने एक सप्ताह का समय देते हुए 5 फरवरी को अगली सुनवाई तक रिहाई दी टाल, लालू यादक के ऊपर चारा घोटाला के हैं 6 केस जिनमें से 5 झारखंड में और एक दर्ज है बिहार, झारखंड में दर्ज 5 में से 4 केस में सीबीआई की विशेष अदालत दे चुकी है और सुना चुकी है सजा, सजायाफ्ता लालू प्रसाद इन दिनों चल रहे हैं बीमार, नई दिल्ली के एम्स में लालू का चल रहा है इलाज, अब हाईकोर्ट में 5 फरवरी को होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं सबकी नजरें फिलहाल