के टी परनायक की जीवनी | KT Parnaik Biography in Hindi

kt parnaik biography in hindi
kt parnaik biography in hindi

KT Parnaik Latest News – लेफ्टिनेंट जनरल के टी परनायक अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल है. सेना में चार दशक तक जिम्मेदारी भरी ड्यूटी करने के बाद के टी परनायक जून 2013 में सेवानिवृत्त हुए थे. इसी के बाद उन्हें सम्मान देते हुए सितंबर 2021 को अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया. लेफ्टिनेंट जनरल के टी परनायक सेना में रिटायरमेंट के समय ‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ’ थे, जो सेना का एक प्रमुख जिम्मेदारी भरा पद है. इस लेख में हम आपको अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के टी परनायक राय की जीवनी (KT Parnaik Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

के टी परनायक की जीवनी (KT Parnaik Biography in Hindi)

पूरा नाम कैवल्य त्रिविक्रम परनायक
उम्र 72 साल
जन्म तारीख 28 जून 1953
जन्म स्थान महाराष्ट्र के पुणे
शिक्षा
कॉलेज डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन
वर्तमान पद अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल
व्यवसाय
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम
माता का नाम
पत्नी का नाम
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता
वर्तमान पता राजभवन, ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश
फोन नंबर
ईमेल

के टी परनायक का जन्म और परिवार (KT Parnaik Birth & Family)

लेफ्टिनेंट जनरल के टी परनायक का जन्म 28 जून 1953 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. परनाइक के एक भाई भी है जिनका नाम एटी परनाइक है और वो लेफ्टिनेंट जनरल थे और वे बॉर्डर रोड्स के महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनायक का विवाह श्रीमती अनघा परनाइक से हुआ था.

के टी परनायक की शिक्षा (KT Parnaik Education)

लेफ्टिनेंट जनरल के टी परनायक ने सेंट एलॉयसियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की. बाद में, उन्होंने सैनिक स्कूल, रीवा, मध्यप्रदेश और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में दाखिला लिया. उन्हें 31 मार्च 1972 को भारतीय सैन्य अकादमी से द्वितीय राजपुताना राइफल्स में कमीशन मिला. उन्होंने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन में पढाई की.

के टी परनायक का सेना में करियर (KT Parnaik Career in Army)

लेफ्टिनेंट जनरल के टी परनायक सैन्य परिवार से आते है. उनके भाई एटी परनाइक सेना में  लेफ्टिनेंट जनरल व बॉर्डर रोड्स के महानिदेशक के पद पर थे.

तीसरी पीढ़ी के भारतीय सेना अधिकारी रहे लेफ्टिनेंट जनरल के टी परनायक को 31 मार्च 1972 को 2 राजपुताना राइफल्स (टोलोलिंग प्रसिद्धि) में कमीशन दिया गया था, जिसे बाद में उन्होंने राजस्थान सेक्टर और जम्मू और कश्मीर में कमांड किया.

बाद में, उनका प्रोमोशन मेजर जनरल के पद पर हो गया. इस पदोन्नति के उपरांत परनायक को सिक्किम में 17 माउंटेन डिवीजन का जनरल ऑफिसर कमांडिंग नियुक्त किया गया. बाद में उन्होंने भूटान में भारतीय सैन्य प्रशिक्षण दल की कमान संभाली.  2009 में, परनायक को लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर पदोन्नत किया गया और तेजपुर में IV कोर का जनरल ऑफिसर कमांडिंग नियुक्त किया गया. GOC IV कोर के रूप में एक साल के कार्यकाल के बाद, वे महानिदेशक परिप्रेक्ष्य योजना के रूप में सेना मुख्यालय चले गए. 1 दिसंबर 2010 को परनाइक को सेना कमांडर का दर्जा दिया गया और उन्हें उत्तरी कमान का कमांडर-नामित किया गया. उन्होंने 1 जनवरी 2011 को लेफ्टिनेंट जनरल बीएस जसवाल से पदभार ग्रहण किया. उत्तरी सेना कमांडर के रूप में ढाई साल के कार्यकाल के बाद लेफ्टिनेंट जनरल के टी परनायक 30 जून 2013 को सेना से सेवानिवृत्त हो गए.

के टी परनायक कई पुरस्कारों से सम्मानित

लेफ्टिनेंट जनरल के टी परनायक का सेना में चालीस वर्षो का लंबा करियर रहा है. इन लंबे करियर में उन्हें कई अवार्ड्स मिल चुके है. उत्कृष्ट संचालन के लिए उन्हें वर्ष 2003 में ‘ऑपरेशन पराक्रम’ में युद्ध सेवा पदक दिया गया जबकि ‘ऑपरेशन राइनो’ की सफलता के लिए उन्हें 26 जनवरी 2010 को ‘उत्तम युद्ध सेवा पदक’ से सम्मानित किया गया. सेना में रहते हुई परनायक ने जम्मू-कश्मीर में उत्तरी सेना की कमान संभाली और जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापना के लिए धारणा प्रबंधन (परसेप्शन मैनेजमेंट) की रणनीति की नींव रखी. इसके अलावे परनायक की उत्कृष्ट दूरदर्शिता व रणनीतिक पहल के लिए उन्हें 26 जनवरी 2012 में जम्मू-कश्मीर में ‘परम विशिष्ट सेवा पदक’ से सम्मानित किया गया.

के टी परनायक का राज्यपाल के रूप में करियर

इसके बाद, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनायक को 12 फरवरी 2023 को अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया. उन्होंने राज्यपाल के तौर पर 16 फरवरी 2023 को पदभार ग्रहण किया. उन्हें अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चौना मीन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल बनने पर बधाई दी. राज्य में इससे पहले बीडी मिश्रा राज्यपाल थे.

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल के टी परनायक अरुणाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, एनईआरआईएसटी सोसाइटी, जो पूर्वोत्तर क्षेत्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान- मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक डीम्ड विश्वविद्यालय है, के अध्यक्ष भी हैं. परनायक राजीव गांधी विश्वविद्यालय (आरजीयू) के मुख्य रेक्टर भी हैं. इसके अलावे वे भारत सरकार के तहत केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, अरुणाचल प्रदेश राज्य शाखा के अध्यक्ष और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के मुख्य संरक्षक हैं.

वर्तमान में, लेफ्टिनेंट जनरल के टी परनायक अरुणाचल प्रदेश के 20वें राज्यपाल है.

इस लेख में हमने आपको अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के टी परनायक की जीवनी (KT Parnaik Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine