इंद्रसेन रेड्डी नल्लू की जीवनी | N. Indrasena Reddy Biography in Hindi

n. indrasena reddy biography in hindi
n. indrasena reddy biography in hindi

N. Indrasena Reddy Latest News – इंद्रसेन रेड्डी नल्लू त्रिपुरा के राज्यपाल है. सत्तर के दशक में राजनीति में कदम रखने वाले नल्लू ने राजनीति की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के साथ की थी. त्रिपुरा के राज्यपाल बनने से पहले वे हैदराबाद के मालकपेट विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर तीन बार विधायक रह चुके है. इसके अलावे वे आंध्रप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके है. वे पार्टी में राष्ट्रीय स्तर के पद भी पा चुके है. नल्लू भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव हैं. इस लेख में हम आपको त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेन रेड्डी नल्लू राय की जीवनी (N. Indrasena Reddy Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

इंद्रसेन रेड्डी नल्लू की जीवनी (N. Indrasena Reddy Biography in Hindi)

पूरा नाम इंद्रसेन रेड्डी नल्लू
उम्र 74 साल
जन्म तारीख 31 मार्च 1949
जन्म स्थान हैदराबाद
शिक्षा इंजीनियरिंग
कॉलेज एम.पी.एच.एल. काकतीय विश्वविद्यालय
वर्तमान पद त्रिपुरा के राज्यपाल
व्यवसाय राजनीतिक, सोशल इंजीनियरिंग
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम स्वर्गीय श्री एन. राम रेड्डी
माता का नाम स्वर्गीय श्रीमती हनुमयम्मा
पत्नी का नाम श्रीमती रेणुका नल्लू
बेटें का नाम हर्षवर्द्धन रेड्डी, राजेश रेड्डी और सिद्धार्थ रेड्डी एन
बेटी का नाम
स्थाई पता सी-19, स्टोन वैली, आर. नं.-4, बंजारा हिल्स,

हैदराबाद

वर्तमान पता राजभवन, अगरतला, त्रिपुरा, भारत
फोन नंबर
ईमेल rajbhavanagt@gmail.com

इंद्रसेन रेड्डी नल्लू का जन्म और परिवार (N. Indrasena Reddy Birth & Family)

इंद्रसेन रेड्डी नल्लू का जन्म 1 जनवरी 1953 को हैदराबाद के नलगोंडा जिला के गनुगा बांदा गांव में हुआ था. इंद्रसेन रेड्डी नल्लू के पिता का नाम स्वर्गीय श्री एन. राम रेड्डी और माता का नाम स्वर्गीय श्रीमती हनुमयम्मा है. इंद्रसेन रेड्डी का विवाह श्रीमती रेणुका नल्लू से हुआ है और उनके तीन बच्चे हैं. उनके नाम हर्षवर्द्धन रेड्डी, राजेश रेड्डी और सिद्धार्थ रेड्डी एन है. इंद्रसेन रेड्डी नल्लू हिन्दू है.

इंद्रसेन रेड्डी नल्लू की शिक्षा (N. Indrasena Reddy Education)

इंद्रसेन रेड्डी नल्लू ने स्नातकोत्तर (एमए) तक की पढाई की है. उन्होंने वर्ष 1975 में एम.पी.एच.एल. काकतीय विश्वविद्यालय, वारंगल से पढाई की है.

इंद्रसेन रेड्डी नल्लू का राजनीतिक करियर (N. Indrasena Reddy Political Career)

इंद्रसेन रेड्डी नल्लू की राजनैतिक यात्रा सत्तर के दशक से शुरू हुई है. राज्यपाल बनने से पहले तक वे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता माने जाते रहे है. राज्यपाल बनने के बाद उन्होंने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया क्योकि राज्यपाल एक संवैधानिक गरिमा युक्त पद है और यह सभी पार्टियों के साथ समान भाव रखने वाला निष्पक्ष पद है. इसी कारण राज्यपाल बंनने के बाद उन्होंने पार्टी से दुरी बना ली.

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर उन्होंने विभिन्न पदों पर कार्य किया है. वे हैदराबाद (वर्तमान तेलंगाना राज्य) में तीन बार विधायक रह चुके है. 1983 में इंद्रसेन रेड्डी नल्लू हैदराबाद (वर्तमान तेलंगाना राज्य) के मालकपेट विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बनाये गए. इस चुनाव में नल्लू की जीत हुई. इसके बाद वे पहली बार राज्य के विधायक बने.

इस जीत के बाद वे फिर से दो बार राज्य में विधायक बने. उन्होंने मालकपेट विधानसभा क्षेत्र से पुनः 1985 और 1999 में जीत दर्ज की. ध्यान देने वाली यह है कि तेलंगाना राज्य की यह विधानसभा सीट मुस्लिम बाहुल्य है और यहां से 2004 के बाद से हुए अभी तक के सभी चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवार ही जीतते आ रहे है. 2014, 2018 और 2023 के चुनाव में यहां से लगातार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएम के उम्मीदवार अहमद बिन अब्दुल्ला बलाला जीतते आ रहे है. ऐसी सीट पर नल्लू ने भाजपा का कमल एक बार नहीं तीन बार खिलाया था. दरअसल तेलंगाना के हैदराबाद जिले के भीतर मलकपेट विधानसभा सीट आती है, जो अनारक्षित है.

इंद्रसेन रेड्डी नल्लू की इसी चमत्कारी कौशल के कारण उन्हें पार्टी में बड़े पद दिए जाते रहे है. नल्लू को वर्ष 2003 में भाजपा आंध्र प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया. नल्लू भारतीय जनता पार्टी, आंध्र प्रदेश के 8वें अध्यक्ष के तौर पर करीब चार वर्ष तक रहे. उनका कार्यकाल 2003 से लेकर 2007 तक रहा. जबकि वर्ष 2014 में उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय सचिव जैसे बड़े पद दिए गए. फिर उन्हें 2020 में उन्हें राष्ट्रीय समिति के लिए विशेष आमंत्रित किया गया.

इंद्रसेन रेड्डी नल्लू  का राज्यपाल के रूप में करियर

इंद्रसेन रेड्डी नल्लू को 18 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया जबकि  उन्होंने 26 अक्टूबर 2023 को राजभवन में त्रिपुरा के 20वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली. इससे पहले राज्य में सत्यदेव नारायण आर्य राज्यपाल हुआ करते थे.

वर्तमान में, इंद्रसेन रेड्डी नल्लू त्रिपुरा के 20वें राज्यपाल है.

इस लेख में हमने आपको त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेन रेड्डी नल्लू की जीवनी (N. Indrasena Reddy Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine