C.H. Vijayashankar Latest News – सीएच विजयशंकर मेघालय के राज्यपाल है. राजनीति की शुरुआत उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के साथ की थी. विजयशंकर राज्यपाल बनने से पहले दो बार के सांसद, एक बार के विधायक और एक बार के कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य रह चुके है. वे कर्णाटक सरकार में वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण विभाग के कैबिनेट मंत्री भी रह चुके है. इस लेख में हम आपको मेघालय के राज्यपाल सीएच विजयशंकर राय की जीवनी (C. H. Vijayashankar Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
सीएच विजयशंकर की जीवनी (C. H. Vijayashankar Biography in Hindi)
| पूरा नाम | चन्द्रशेखर एच. विजयशंकर |
| उम्र | 68 साल |
| जन्म तारीख | 21 अक्टूबर 1956 |
| जन्म स्थान | कर्नाटक के रानेबेन्नुरु के मकनूर |
| शिक्षा | बीए |
| कॉलेज | रानी बेन्नूर कॉलेज |
| वर्तमान पद | मेघालय के राज्यपाल |
| व्यवसाय | राजनीतिक |
| राजनीतिक दल | – |
| वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
| पिता का नाम | स्वर्गीय चंद्रशेखर |
| माता का नाम | – |
| पत्नी का नाम | – |
| बेटें का नाम | एक बेटा |
| बेटी का नाम | दो बेटियाँ |
| स्थाई पता | – |
| वर्तमान पता | – |
| फोन नंबर | – |
| ईमेल | – |
सीएच विजयशंकर का जन्म, शिक्षा और परिवार (C. H. Vijayashankar Birth, Education & Family)
सीएच विजयशंकर का जन्म 21 अक्टूबर 1956 को कर्नाटक के रानेबेन्नुरु के मकनूर में हुआ था. सीएच विजयशंकर के पिता का नाम स्वर्गीय चंद्रशेखर है. सीएच विजयशंकर की तीन संतान है. उन्हें एक बेटा और दो बेटियाँ है. सीएच विजयशंकर हिन्दू है.
सीएच विजयशंकर की शिक्षा (C. H. Vijayashankar Education)
विजयशंकर की शैक्षणिक योग्यता स्नातक (बीए) है. उन्होंने 1977-78 में कर्नाटक विश्वविद्यालय के हावेरी स्थित रानी बेन्नूर कॉलेज से बीए किया.
सीएच विजयशंकर का राजनीतिक करियर (C. H. Vijayashankar Political Career)
सीएच विजयशंकर ने ‘भारतीय जनता पार्टी’ के सदस्य के तौर पर अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत की. विजयशंकर 1994 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में पहली बार कर्णाटक का हुंसूर विधानसभा क्षेत्र जीता. इस जीत के साथ वे राज्य में पहली बार विधायक बने.
बाद में, जब 1998 में लोकसभा का चुनाव हुआ तब विजयशंकर मैसूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर पहली बार 12वीं लोकसभा के सांसद बने. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के एस. चिक्कमडु को 1,03,000 मतों के अंतर से पराजित किया और पहली बार जीतकर संसद सदस्य बने.
विजयशंकर 2004 में लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से जीत दर्ज की. इस बार उन्होंने मैसूर साम्राज्य के राजकुमार श्रीकांतदत्त नरसिम्हाराजा वाडियार के विरुद्ध मैसूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जीतकर दोबारा सांसद बने. इस चुनाव में श्रीकांतदत्त नरसिम्हाराजा वाडियार तीसरे स्थान पर रहे. वाडियार कांग्रेस के बड़े नेता रहे है और इस सीट से वे तीन बार सांसद रह चुके है. वैसे 2024 के लोकसभा चुनाव में भी यहां से भाजपा के उम्मीदवार की जीत हुई है और इस चुनाव में भाजपा के यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार सांसद है जो राजवंश से ही आते है.
विजयशंकर 15 जून 2010 से कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य चुने गए. इस पद पर वे जनवरी 2016 तक रहे. वे 2009 से 2011 तक कर्नाटक सरकार में वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण विभाग के कैबिनेट मंत्री रहे थे.
विजयशंकर 2014 में हुए 16वीं लोकसभा चुनाव में कर्नाटक से हसन निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा पर इस चुनाव में उनकी पराजय हुई.
इसी के बाद विजयशंकर 2017 में भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया क्योकि वे आगामी लोकसभा चुनाव में मैसूर लोकसभा सीट से टिकट चाहते चाहते थे. भाजपा से त्यागपत्र देकर विजयशंकर ने कांग्रेस ज्यॉइन कर ली. फिर इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें मैसूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया पर विजयशंकर उस चुनाव में हार गए. विजयशंकर को भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार प्रताप सिम्हा ने पराजित किया. भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार प्रताप सिम्हा को 6,88,974 मत पड़े जबकि विजयशंकर को मात्र 5,50,327 पड़े.
लेकिन लोकसभा में हार के बाद विजयशंकर नवंबर 2019 में फिर से भाजपा में शामिल हो गए और उसके बाद वे भाजपा में ही रहे.
सीएच विजयशंकर का राज्यपाल के रूप में करियर
इसके बाद, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीएच विजयशंकर को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया. विजयशंकर ने पदभार ग्रहण 30 जुलाई 2024 को किया.
राज्यपाल बनने के बाद उन्होंने शिलांग स्थित अपने निवास स्थान ‘राज भवन’ में जो अब उनका आधिकारिक निवास स्थान है, में मांसाहार और शराब (अल्कोहल) के सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया. वे शुद्ध शाकाहारी है और इसी कारण उन्होंने इस पद को धारण करते ही मेघालय राजभवन को भी शराब और मांसाहार से दुरी बनाने का आदेश जारी किया.
वर्तमान में, सीएच विजयशंकर मेघालय के 21वें राज्यपाल है.
इस लेख में हमने आपको मेघालय के राज्यपाल सीएच विजयशंकर की जीवनी (C. H. Vijayashankar Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.



























