रायशुमारी के बीच खाचरियावास का बड़ा बयान- ‘प्यार से कोई गर्दन भी ले सकता है, लेकिन जबरन मांगे तो कुछ नहीं दूंगा’: मंत्रिमंडल से हटाए जाने की चर्चाओं के बीच परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान- ‘प्रतापसिंह से प्यार से कोई गर्दन भी ले सकता है, लेकिन जबरन मांगे तो कुछ नहीं दूंगा, हम सब हैं खुली किताब’ खाचरियावास ने कहा- ‘मैं 2004 में कांग्रेस से लड़ा चुनाव उसके बाद एक दिन भी घर नहीं बैठा, मंत्रिमंडल से हटाने और संगठन में जिम्मेदारी के सवाल पर खाचरियावास ने कहा- ‘मैं जहां हूं, वहां हूं ठीक, लेकिन यह भी बता दूं मैं रोड पर हूं रहा और मैं रोड का आदमी हूं, मुझे इस बात का गर्व है कि मैं हूं राजपूत,धरती पर रहने वाले हर व्यक्ति को साथ लेकर चले और जरूरत पड़ने पर उसके लिए लड़ने मरने को तैयार रहे उसी को कहते हैं राजपूत, वह पंरपरा मैं रहा हूं निभा, जहां रहेंगे धर्म के साथ रहेंगे, जो लोग मरने की ताकत रखते हैं वे डरते नहीं’, गहलोत और पायलट की खींचतान के सवाल पर खाचरियावास ने कहा-एक साल पहले ही खत्म हो गई सारी गुटबाजी, हम सब हैं एक साथ’, सियासी घमासान के बीच खाचरियावास को मंत्री पद से हटाए जाने की है चर्चा, गर्दन कटाने के बयान को देखा जा रहा उनके मंत्रिमंडल से हटने की चर्चा के जवाब के तौर पर, खाचरियावास ने पंजे के साथ होने की बात कहकर दिए सियासी संकेत, उनकी निष्ठा अशोक गहलोत या सचिन पायलट के प्रति नहीं बल्कि है कांग्रेस पार्टी के साथ

रायशुमारी के बीच खाचरियावास का बड़ा बयान
रायशुमारी के बीच खाचरियावास का बड़ा बयान

Leave a Reply