कन्हैया कुमार की जीवनी | Kanhaiya Kumar Biography in Hindi

kanhaiya kumar biography in hindi
kanhaiya kumar biography in hindi

Kanhaiya Kumar Latest News – बिहार के बेगूसराय के तेघरा से आने वाले कन्हैया कुमार बचपन से ही वामपंथ विचारधारा से प्रेरित रहे है. आगे चलकर पहले पटना और फिर दिल्ली में वामपंथी छात्र राजनीति में सक्रिय रहे. दिल्ली के जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने को लेकर चर्चा में आने के बाद कन्हैया कुमार को 2019 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने और फिर बाद में 2024 में कांग्रेस ने लोकसभा में अपना उम्मीदवार बनाया पर दोनों ही बार उन्हें बीजेपी से पराजय का सामना करना पड़ा. इस लेख में हम आपको आईएफस अधिकारी कन्हैया कुमार की जीवनी (Kanhaiya Kumar Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

कन्हैया कुमार की जीवनी (Kanhaiya Kumar Biography in Hindi)

पूरा नाम कन्हैया कुमार
उम्र 38 साल
जन्म तारीख 2 जनवरी 1987
जन्म स्थान बेगूसराय, बिहार
शिक्षा पीएचडी
कॉलेज जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली
वर्तमान पद कांग्रेस नेता
व्यवसाय राजनीतिज्ञ
राजनीतिक दल कांग्रेस
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
पिता का नाम जयशंकर सिंह
माता का नाम मीना देवी
पत्नी का नाम
बच्चें
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता बेगूसराय
वर्तमान पता दिल्ली
फोन नंबर
ईमेल

कन्हैया कुमार का जन्म और परिवार (Kanhaiya Kumar Birth & Family)

कन्हैया कुमार का जन्म जनवरी 1987 में बिहार के बेगूसराय ज़िले के बिहट में हुआ था. कन्हैया कुमार के पिता का नाम जयशंकर सिंह और माता का नाम मीना देवी है. कन्हैया कुमार के पिता लकवाग्रस्त हैं और माँ एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं. कन्हैया कुमार का एक बड़ा भाई मणिकांत है, जो असम की एक कंपनी में सुपरवाइज़र का काम करता है. कन्हैया कुमार पर 6 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.

कन्हैया कुमार की शिक्षा (Kanhaiya Kumar Education)

कन्हैया कुमार की प्रारंभिक पढाई मसनदपुर के मध्य विद्यालय और फिर बरौनी के आरकेसी हाई स्कूल से हुई. कन्हैया कुमार ने वर्ष 2002 में बिहार बोर्ड से दसवीं कक्षा पास किया था. इसी के बाद कन्हैया पास के क्षेत्र मोकामा चले गए और वही के राम रतन सिंह कॉलेज से आईएससी (विज्ञान) की पढाई की. इसके बाद कन्हैया कुमार ने 2007 में पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस से भूगोल में स्नातक (बी.ए. आर्नस) किया. बाद में कन्हैया ने पटना के नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में एमए किया. बाद में कन्हैया आगे की पढाई के लिए दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की ओर चल दिया और फिर दिल्ली के जेएनयू से स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में अफ्रीकी अध्ययन में 2019 में पीएचडी की.

कन्हैया कुमार का शुरूआती जीवन (Kanhaiya Kumar Early Life)

कन्हैया कुमार जिस स्थान से आते है, वह बिहार के बेगूसराय का तेघरा है. तेघरा निर्वाचन क्षेत्र बिहार में वामपंथी का अड्डा माना जाता है. यहाँ से सीपीआई के उम्मीदवार जीतते रहे है और यह कम्युनिष्ट का गढ़ है. कन्हैया कुमार के परिवार शुरू से ही सीपीआई के समर्थक रहे हैं. अब यही कारण रहा है कि कन्हैया आगे चलकर देश में आग लगाने वाली वामपंथी विचारधारा के कट्टर समर्थक के रूप में अपनी पहचान बनाई.

कन्हैया कुमार आईपीटीए (इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन) द्वारा आयोजित कई नाटकों और अन्य गतिविधियों में भाग लिया. आईपीटीए भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दिनों से चली आ रही एक वामपंथी सांस्कृतिक संघठन है और इसका उद्देश्य वामपंथ विचारधारे को जन जन में पैदा करना है.

जब कन्हैया कुमार पटना में रहते हुए पढाई कर रहे थे उन्ही दिनों वे छात्र राजनीति में सक्रिय हो गए थे पर उनकी राजनीति कम्युनिस्ट विचारधारे से प्रेरित थी. कन्हैया कुमार  एआईएसएफ में शामिल हो गए और एक वर्ष बाद ही पटना में इसके प्रतिनिधि चुने गए. बाद में जब उनकी पढाई लिखाई दिल्ली में होने लगी तब उन्होंने यहां भी राजनीति में भाग लिया. दिल्ली के जेएनयू में पढाई करते हुए कन्हैया कुमार की वामपंथी विचारधारा चरम पर पहुंच गई थी. चूँकि दिल्ली का जेएनयू वामपंथियों का जन्नत माना जाता है. इसी कारण कन्हैया कुमार को यहां अनुकूल माहौल मिला. बचपन से ही वामपंथी विचारधारे वाले कन्हैया कुमार सितंबर 2015 में एआईएसएफ का प्रतिनिधित्व करते हुए जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए थे.

कन्हैया कुमार का राजनीतिक करियर (Kanhaiya Kumar Political Career)

कन्हैया कुमार ने पहली बार 2019 के आम चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के टिकट पर बेगूसराय से चुनाव लड़ा. उस चुनाव में कन्हैया कुमार का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के गिरिराज सिंह से था. बेगूसराय कन्हैया कुमार का जन्मस्थली जिला है, बावजूद इसके कन्हैया कुमार की भारी मतों के अंतर हार हुई. क्षेत्र में जगह जगह कन्हैया को विरोध का भी सामना करना पड़ा. उस चुनाव में कन्हैया कुमार की गिरिराज सिंह से 422,217 मतों के अंतर से हार हुई थी.

अपने जन्मस्थली क्षेत्र में घोर पराजय के बाद कन्हैया कुमार 2024 के आम चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए और कांग्रेस ने उन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली से अपना उम्मीदवार बनाया. यहां पर उनका मुकाबला बीजेपी के मनोज तिवारी से था. कन्हैया कुमार की इस बार के चुनाव में भी हार मिली. कन्हैया कुमार, मनोज तिवारी से 1,38,778 के अंतर से पराजित हुए. वर्तमान में, कन्हैया कुमार कांग्रेस के नेता है.

कन्हैया कुमार की संपत्ति (Kanhaiya Kumar Assets)

2024 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार कन्हैया कुमार की कुल संपत्ति 10.72 लाख रूपये हैं जबकि उनपर कोई कर्ज नहीं है.

इस लेख में हमने आपको कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की जीवनी (Kanhaiya Kumar Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine