बापू को गाली देने वाले कालीचरण का नया साल मनेगा जेल में, भेजा गया 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में: महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाला कालीचरण 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल,अब कालीचरण को 13 जनवरी तक रहना होगा जेल में, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट चेतना ठाकुर की अदालत में दो घंटे की सुनवाई के बाद सुनाया गया यह फैसला, वहैं कालीचरण के वकीलों ने फिर लगाई जमानत के लिए अर्जी, जिस पर 13 जनवरी को होगी सुनवाई, फिलहाल कालीचरण का नया साल अब मनेगा जेल में, पेशी के दौरान बड़ी संख्या कालीचरण के समर्थक पहुंचे कोर्ट परिसर में, रायपुर पुलिस ने गुरुवार की सुबह मध्य प्रदेश के खजुराहो से कालीचरण को किया था गिरफ्तार, देर शाम रायपुर कोर्ट में एक घंटे की सुनवाई के बाद दो दिन की न्यायिक हिरासत में पुलिस रिमांड पर भेजा गया था कालीचरण को, रायपुर में हुई धर्म संसद में कालीचरण ने महात्मा गांधी को लेकर बोले थे अपशब्द और नाथूराम गोडसे का किया था महिमामंडन

a1b90cb6f3
a1b90cb6f3
Google search engine