Politalks.News/Rajasthan. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर (Nagaur) सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही सांसद बेनीवाल ने नववर्ष पर स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से अपने संसदीय क्षेत्र में विभिन्न कार्यों की स्वीकृति जारी की है. सांसद बेनीवाल ने शहीद स्मारकों के विकास, गौशालाओं में निर्माण कार्यों और दिव्यांग जनों के लिए कृत्रिम अंग लगाने व दिव्यांग जनों के लिए स्कूटी देने के लिए प्राथमिकता से बजट जारी किया है. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘शहीद हमारे राष्ट्र के गौरव हैं और शहीदों के स्मारकों के निर्माण व संरक्षण के लिए प्राथमिकता से कार्य करना हमारा फर्ज़ है. सांसद बेनीवाल ने यह भी कहा कि, ‘केंद्र सरकार (Central Goverment) ने पिछले साल का सांसदों का बजट रोक लिया और वर्तमान वर्ष के लिए 5 करोड़ के स्थान पर मात्र 2 करोड़ रुपये ही स्वीकृत किए ऐसे मे सांसद निधि का बजट रोकने से विकास कार्यों की स्वीकृति नहीं हो पाई’. बेनीवाल ने कहा कि, ‘सांसद निधि के अलावा केंद्र और राज्य की योजनाओं के माध्यम से नागौर संसदीय क्षेत्र में विकास के नये कार्य स्वीकृत करवाने व नये कार्यों के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और कई कार्य हुए भी है’.
सांसद बेनीवाल ने नववर्ष पर की ‘सौगातों की बौछार’
1. नागौर जिले की मकराना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काशीनगर मे शहीद जगदीश सिंह के स्मारक व पार्क के निर्माण के लिए 5 लाख,
2. ग्राम पंचायत खारडीया के मंगलपुरा मे महादेव गौशाला में हॉल निर्माण के लिए 5 लाख
3. ग्राम पंचायत गेहढा कल्ला मे रानाबाई गौशाला मे चारा गोदाम निर्माण के लिए 5 लाख
4. मुंडवा पंचायत समिति के ग्राम संखवास में श्री भोलाराम बाबा गौशाला में चारा गोदाम के निर्माण के लिए 15 लाख
5. रूपाथल ग्राम मे जाजम पूरी बाबा गौशाला मे चार दिवारी के निर्माण के लिए 10 लाख
6. मौलासर पंचायत समिति के बेडवा ग्राम मे श्री कृष्ण गौशाला में सिंगल फैज ट्यूबेल के लिए 2.50 लाख
7. लाडनूं पंचायत समिति के इंद्रपुरा पंचायत के गाँव खीवज मे शहीद ईश्वर सिंह के स्मारक व चार दीवारी के निर्माण के लिए 5 लाख
8. कुचामन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत इंडाली में स्थित श्री श्याम गौ सेवा समिति मे चारा गोदाम निर्माण के लिए 7 लाख
9. ग्राम पंचायत दौलतपुरा के अडकसर ग्राम में स्थित श्री राम गौ सेवा समिति मे चार दिवारी निर्माण के लिए 10 लाख रुपये
10. डीडवाना शहर मे अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी मे एक कार्यालय कक्ष, शौचालय व पानी के होद के निर्माण के लिए 10 लाख रूपए
11. श्री बलदेवराम मिर्धा मेमोरियल सोसायटी के किसान विश्राम गृह डीडवाना मे सभागार निर्माण के लिए 10 लाख
12. सालासर रोड पर स्थित श्री गोपाल गौशाला मे चार दीवारी निर्माण के लिए 10 लाख रुपये
13. पंचायत समिति के नवरंगपुरा पंचायत के सिंघाना ग्राम मे शहीद जीवणराम डुकिया स्मारक पर सिंगल फ़ैज़ ट्यूबेल के लिए 2.50 लाख
14. खींवसर पंचायत समिति की पिपलिया ग्राम पंचायत मे स्थित सौवो की ढाणी मे सती माता गौशाला मे चार दीवारी निर्माण के लिए 7 लाख
15. परबतसर पंचायत समिति की बाजवास मे श्री गोपाल कृष्ण गौशाला भेरवास बिसास मे टीन शैड निर्माण के लिए 5 लाख
16. मायापुर ग्राम पंचायत मे गोपाल गौशाला मे टीन शैड निर्माण के लिए 10 लाख
17. परबतसर में स्थित श्री गौपाल गौशाला मे टीन शैड निर्माण के लिए 10 लाख
18. जायल पंचायत समिति के छाजोली ग्राम मे श्री कृष्ण गौशाला मे चारा गोदाम निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति जारी
यह भी पढ़ें- सैंपलिंग की ढिलाई पर CM ने जताई नाराजगी, वैक्सीनेशन के लिए दी डेडलाइन, मंत्री बोले- बंद हों स्कूल
साथ ही सांसद हनुमान बेनीवाल ने ‘सांसद आदर्श ग्राम’ योजना में चयनित पंचायतों के लिए इन विकास कार्यों की स्वीकृति जारी की है.
1. नागौर संसदीय क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों का चयन किया जिसके क्रम में उन्होंने खींवसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खजवाना में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल मे छत मरम्मत
2. फर्श मरम्मत मय प्लास्टर कार्य के लिए 10 लाख
3. मकराना विधानसभा क्षेत्र के इटावा लाखा में स्थित राजकीय माध्यमिक स्कूल गिगालिया में एक कमरा मय बरामदा निर्माण के लिए 7 लाख तथा मुख्य द्वार के निर्माण के लिए 3 लाख
4. लाडनूं विधानसभा की ग्राम पंचायत बल्दु मे सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख
5. परबतसर विधानसभा की भादवा ग्राम पंचायत मे राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान मे चार दीवारी निर्माण के लिए 10 लाख
6. जायल पंचायत समिति की गोराउ मे सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत
दिव्यांगजनों को सांसद बेनीवाल की ओर से ये दीं गई सौगातें
सांसद हनुमान बेनीवाल ने जिले मे 50 दिव्यांग जनों के लिए स्कूटी के लिए 48 लाख रुपये और 2 दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंगों के लिए 2.60 लाख की राशि स्वीकृत दी है. साथ ही सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर शहर में स्थित राजकीय माडी बाई कन्या कॉलेज में फर्नीचर, इनवर्टर, आरओ प्लांट व कुर्सियों आदि के लिए 10 लाख और बख्तासागर पर स्थित किसान छात्रावास में पुस्तकालय कक्ष तथा फर्नीचर आदि कार्यों के लिए 15 लाख की राशि स्वीकृत की है.
यह भी पढ़ें- मेरे खिलाफ खूब अभियान चलाया, मैंने बुरा नहीं माना, लोकतंत्र में सबको बात कहने का अधिकार- गहलोत
शहीद हमारे राष्ट्र के गौरव, शहीद स्मारकों का संरक्षण हमारा फर्ज- बेनीवाल
अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को सौगात देने के बात सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘शहीद हमारे राष्ट्र के गौरव हैं और शहीदों के स्मारकों के निर्माण व संरक्षण के लिए प्राथमिकता से कार्य करना हमारा फर्ज़ है वहीं गौशालाओं मे गायों के संरक्षण के विकास कार्यो को भी प्राथमिकता से करवाना ज़रूरी है. ऐसे में दोनों कार्यों के लिए प्राथमिकता से बजट जारी किया है. साथ ही दिव्यांगजनों को आवागमन मे दिक्क्त नहीं आए इसके लिए 50 दिव्यांगो को स्कूटी देने के लिए बजट जारी किया है’. सांसद बेनीवाल ने यह भी कहा कि, ‘केंद्र सरकार ने पिछले साल का सांसदों का बजट रोक लिया और वर्तमान वर्ष के लिए 5 करोड़ के स्थान पर मात्र 2 करोड़ रुपये ही स्वीकृत किए ऐसे मे सांसद निधि का बजट रोकने से विकास कार्यों की स्वीकृति नहीं हो पाई’. बेनीवाल ने कहा कि, ‘सांसद निधि के अलावा केंद्र और राज्य की योजनाओं के माध्यम से नागौर संसदीय क्षेत्र में विकास के नये कार्य स्वीकृत करवाने व नये कार्यों के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और कई कार्य हुए भी है.