कैलाश विजयवर्गीय और उनके बेटे ने किया महाकाल मंदिर में जबरदस्त हंगामा, भस्म आरती में हुई आधे घण्टे देरी: बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय, उनके बेटे विधायक आकाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला की वजह से उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुआ जमकर हंगामा, मंदिर परिसर में हुए इस हंगामे की वजह से आधे घण्टे देरी से शुरू हुई महाकाल की भस्म आरती, कोरोना काल के चलते वीआईपी और आम श्रद्धालु का प्रवेश प्रतिबन्धित कर रखा है महाकाल मंदिर में, वहीं आज सुबह भस्म आरती से ठीक पहले महाकाल दर्शन करने पहुंच गए ये तीनों नेता, ऐसे में कोरोना प्रोटोकॉल के चलते पुजारियों ने रोक दिया तीनों नेताओं को, इसके बाद तीनों ने वहां मचा दिया जबरदस्त हंगामा, जिसके कारण आधे धंटे देरी स्व शुरू हुई भस्म आरती, उसी दौरान वहां पहुंचे मिडिया ने जब नेता जी से करनी चाही बात तो मुँह पर कपड़ा ढककर मीडिया से बचकर निकलते दिखाई दिए नेता

kailash 6236884 835x547 m
kailash 6236884 835x547 m

Leave a Reply