झाबर सिंह खर्रा की जीवनी | Jhabar Singh Kharra Biography in Hindi

jhabar singh kharra biography in hindi
jhabar singh kharra biography in hindi

Jhabar Singh Kharra Latest News – राजस्थान के राजनैतिक घराने से आने वाले झाबर सिंह खर्रा राज्य की भजन लाल शर्मा सरकार में राज्य मंत्री है. वे राजस्थान के श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार के विधायक है. राज्य में भाजपा सरकार के बनने के बाद पहली बार उन्हें मंत्रालय में जगह मिली है. उन्हें शहरी विकास और स्वायत्त शासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया. इस लेख में हम आपको राजस्थान सरकार में मंत्री झाबर सिंह खर्रा की जीवनी (Jhabar Singh Kharra Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

झाबर सिंह खर्रा की जीवनी (Jhabar Singh Kharra Biography in Hindi)

पूरा नाम झाबर सिंह खर्रा
उम्र 69 साल
जन्म तारीख 1 अक्टूबर 1956
जन्म स्थान सीकर, राजस्थान
शिक्षा बी.कॉम
कॉलेज राजस्थान विश्वविद्यालय
वर्तमान पद राजस्थान सरकार में मंत्री
व्यवसाय राजनीतिक
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम श्री हरलाल सिंह खर्रा
माता का नाम
पत्नी का नाम श्रीमती शान्ति देवी खर्रा
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता मु.पो. भारनी, तहसील-श्रीमाधोपुर, जिला नीम का थाना
वर्तमान पता
फोन नंबर 9414399165
ईमेल kharrajhabarsingh[at]gmail[dot]com

झाबर सिंह खर्रा का जन्म और परिवार (Jhabar Singh Kharra Birth & Family)

झाबर सिंह खर्रा का जन्म 1 अक्टूबर 1956 को राजस्थान के सीकर ज़िले के माधोपुर तहसील के भरणी गांव में हुआ था.  उनके पिता का नाम हरलाल सिंह खर्रा था. 21 मई 2016 को 86 वर्ष की आयु में उनके पिता की मृत्यु हो गई. उनके पिता, हरलाल सिंह खर्रा, श्री माधोपुर से चार बार के विधायक थे जबकि वे राजस्थान में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री के पद भी संभाल चुके थे. झाबर सिंह खर्रा हिन्दू है.  झाबर सिंह खर्रा पर 1 आपराधिक मामला है.

झाबर सिंह खर्रा की शिक्षा (Jhabar Singh Kharra Education)

झाबर सिंह खर्रा ने वर्ष 1978 में राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से बी.कॉम (स्नातक) किया.

झाबर सिंह खर्रा का राजनीतिक करियर (Jhabar Singh Kharra Political Career)

झाबर सिंह खर्रा राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता है. वे राज्य के राजनैतिक घराने से आते है और इसी कारण क्षेत्र में उनका प्रभाव शुरू से रहा है. उनके पिता 1977, 1985, 1990 और 2003 में राजस्थान के श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके थे. शुरुआत में वे जनता पार्टी में थे बाद में पार्टी के विघटन के बाद वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.

अब यही कारण रहा कि खर्रा ने अपनी राजनैतिक यात्रा की शुरुआत भाजपा के साथ की. लेकिन राज्य के पूर्व मंत्री के बेटे होने के बावजूत खर्रा ने अपनी राजनीतिक यात्रा जमीनी स्तर से शुरू की. वे वर्ष 2005 से लेकर वर्ष 2010 तक श्री माधोपुर के पंचायत समिति प्रधान (प्रमुख) रहे. इससे उन्हें पिता से हटकर स्वयं की पहचान बनाने में बड़ी सहायता मिली. ग्रामीण विकास, बुनियादी ढाँचे और स्थानीय स्वशासन में उनके काम के कारण लोग उन्हें उनके नाम से जानने लग गए. एक नेता के लिए स्वयं की पहचान सबसे महत्वपूर्ण होती है क्योकि वह जनता के बीच का आदमी होता है.

इसी के बाद वे 2013 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर श्री माधोपुर से खड़े हुए और वे विधायक चुन लिए गए. इस तरह झाबर सिंह खर्रा 2013 से लेकर 2018 तक श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे. श्री माधोपुर विधानसभा निर्वाचन सीट राजस्थान के सीकर जिले में पड़ती है जबकि यह विधानसभा सीट ‘सीकर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र’ के अंतर्गत आती है.

भारतीय जनता पार्टी ने 2018 में विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से खर्रा को राज्य के श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया. इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह शेखावत से था पर इस चुनाव में उन्हें हार मिली. वे कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह शेखावत से हार गए. लेकिन राज्य में हुए 2023 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से उनकी जीत हुई. पार्टी ने इस बार फिर से उन्हें विगत सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. इस बार वे कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह को 14,459 मतों के अंतर से हराकर दोबारा से राज्य में विधायक बनने में कामयाब हो गए. वर्तमान में वे इसी विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक है.

30 दिसंबर 2023 को झाबर सिंह खर्रा को भजनलाल शर्मा मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया गया. उन्हें ‘शहरी विकास और स्वायत्त शासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)’ का कार्यभार संभालने दिया गया.

वर्तमान में, झाबर सिंह खर्रा राजस्थान सरकार में शहरी विकास और स्वायत्त शासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) है.

झाबर सिंह खर्रा की संपत्ति (Jhabar Singh Kharra Property)

2023 के विधानसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार झाबर सिंह खर्रा की कुल संपत्ति 2 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर कोई कर्ज नहीं है.

इस लेख में हमने आपको राजस्थान सरकार में मंत्री झाबर सिंह खर्रा की जीवनी (Jhabar Singh Kharra Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine