जसकौर मीणा ने गहलोत सरकार पर लगाए आरोप- लाभार्थियों तक पैसा नहीं पहुंचने देते विधायक और अधिकारी: दौसा से बीजेपी सांसद जसकौर मीणा ने गहलोत सरकार पर जमकर कटाक्ष करते हुए लगाए गम्भीर आरोप, मीणा ने कहा- सरकार के 3 साल हो गए, लेकिन वह केंद्र सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर ले रही है यश, चाहे बात जल जीवन मिशन की हो या फिर अन्य योजना की, भारत सरकार ने जल जीवन मिशन में जो पैसा दिया उसमें राज्य सरकार ने अपनी तरफ से नहीं दिया कोई अंशदान, जबकि उस पैसे की जनता के बीच वाहवाही ले रही है गहलोत सरकार, वहीं दूसरी ओर पक्का घर, जनधन खाता, शौचालय के लिए पैसा मिलना, गैस कनेक्शन जैसी योजनाओं का केंद्र सरकार ने लाभार्थी के खाते में जमा करवाया सीधा पैसा, जिससे कोई बिचौलिया पैसा नहीं खा सके और नहीं हो सके करप्शन, वहीं राजस्थान सरकार किसी भी तरीके से लाभार्थियों को पूरा लाभ नहीं दे रही है, बल्कि बिचौलियों को बीच में डालकर चाहे फिर वह उनके विधायक हों या अधिकारी यह लाभार्थियों तक पूरा पैसा नहीं पहुंचने दे रही