img 20230314 230107
img 20230314 230107

राजस्थान के बाद मंगलवार को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मध्यप्रदेश में फूंक दिया चुनावी बिगुल, भोपाल में आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित की गई एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने मध्यप्रदेश की सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान, वहीं अपने भाषण में अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर जोरदार तंज, साथ ही कोरोना से लेकर, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी तक के मामले को लेकर केजरीवाल ने बोला पीएम मोदी पर हमला, केजरीवाल ने कहा- प्रधानमंत्री का पढ़ा लिखा होना बहुत जरूरी, अगर कम पढ़े लिखे प्रधानमंत्री होगा तो कोई आकर कहेगा कि ‘प्रधानमंत्री जी, सब से थाली बजवाओ, जो तरंगे निकलेंगी उससे भाग जाएगा कोरोना, पूरे देश से थाली बजवा दी, भागा कोरोना? इसलिए देश के प्रधानमंत्री को पढ़ा-लिखा होना है बहुत ज़रूरी,’ आगे अरविंद केजरीवाल ने कहा- सत्येन्द्र जैन जिसने दिल्ली में बिजली, इलाज, दवाइयां कर दीं मुफ्त, मोहल्ला क्लिनिक बनाए, दूसरा मनीष सिसोदिया है जिसने दिल्ली में गरीबों के बच्चों को दी अच्छी शिक्षा, मोदी जी ने दोनों को डाल दिया जेल में, जिस दिन मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हुए उसी दिन मैं समझ गया कि देश का प्रधानमंत्री होना चाहिए पढा लिखा, प्रधानमंत्री पढ़ा-लिखा नहीं होगा तो कोई भी बेवकूफ़ बना देगा, कि नोटबन्दी कर दो तो भ्रष्टाचार-आतंकवाद हो जाएगा खत्म, क्या भ्रष्टाचार-आतंकवाद ख़त्म हुआ? पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री को Economy-Technology, Science की होगी जानकारी

Leave a Reply