आईपीएस गोविंद गुप्ता की जीवनी | IPS Govind Gupta Biography in Hindi

ips govind kumar gupta biography in hindi
ips govind kumar gupta biography in hindi

IPS Govind Kumar Gupta Latest News – राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने बीते दिनों बड़े स्तर के प्रशासनिक फेरबदल किया. राज्य में 34 आईपीएस अधिकारीयों के तबादले के साथ ही पांच अधिकारियों को अतिरिक्त पदभार दिया गया. राज्य में कड़क और ईमानदार छवि वाले आईपीएस अधिकारी गोविंद गुप्ता को उनके विगत अनुभव के आधार पर अब एसीबी का डीजी बना दिया गया है. पहले वे राजस्थान जेल प्रशासन के डीजी के पद पर आसीन थे. तबादले के बाद अब वे ‘भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB)’ के डीजी है. एंटी करप्शन ब्यूरो एक सरकारी संस्था है, जिसका काम भ्रष्ट्राचार पर नजर रखना है और दोषी पाने पर लोक सेवको पर मुकदमा चलाना है. अब राज्य में इसके हेड आईपीएस अधिकारी गोविंद गुप्ता है. इस लेख में हम आपको आईपीएस अधिकारी गोविंद गुप्ता की जीवनी (IPS Govind Kumar Gupta Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

आईपीएस गोविंद गुप्ता की जीवनी (IPS Govind Gupta Biography in Hindi)

पूरा नाम आईपीएस गोविंद गुप्ता
उम्र 57 साल
जन्म तारीख 08 जनवरी, 1968
जन्म स्थान करौली, राजस्थान
शिक्षा एम.टेक.
कॉलेज
वर्तमान पद महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजस्थान, जयपुर
व्यवसाय आईपीएस अधिकारी
बैच 1993
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम
माता का नाम
पत्नी का नाम
बच्चे
स्थाई पता
वर्तमान पता जयपुर
फोन नंबर
ईमेल

आईपीएस गोविंद गुप्ता का जन्म और परिवार (IPS Govind Gupta Birth & Family)

आईपीएस गोविंद गुप्ता का जन्म राजस्थान के करौली जिले के एक छोटे से गांव में मध्यम परिवार में हुआ था. जानकारी के अनुसार, वे विवाहित है और उन्हें एक पुत्री और एक पुत्र है.

आईपीएस गोविंद गुप्ता की शिक्षा (IPS Govind Gupta Education)

उनकी शुरूआती शिक्षा गांव के स्कूल में हुई. फिर आगे की पढाई के लिए वे कोटा चले गए. श्री गुप्ता ने 1989 में मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहबाद (वर्तमान नाम-प्रयागराज) से बी. टेक किया. बाद में, अपनी पढाई जारी रखते हुए वे दिल्ली चले आये और दिल्ली में रहते हुए उन्होंने वर्ष 1991 में आईआईटी दिल्ली से एम.टेक. किया.

आईपीएस में सिलेक्शन से पहले, गोविंद गुप्ता ने यूपीडेस्को में जूनियर मैनेजर सिस्टम और मैनिट, भोपाल में के लेक्चरर के तौर पर काम किया.

गोविंद गुप्ता का आईपीएस करियर (IPS Govind Gupta Career)

आईपीएस गोविंद गुप्ता 1993 बैच के  राजस्थान कैडर आईपीएस अधिकारी है. बताया जाता है कि वे अपने पहले ही प्रयास में सिविल सेवा के लिए चयनित हो गए. देश के टॉप कॉम्पिटिशन कहे जानें वाले आईपीएस में सिलेक्शन के बाद उन्हें प्रॉपर ट्रेनिंग दी गई और फिर उनकी पहली पोस्टिंग राजस्थान के अलवर जिले में एक सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के तौर पर हुई. बाद में, उन्होंने राज्य की राजधानी जयपुर में भी सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के तौर पर अपनी सेवा दी. उन्हें जयपुर दक्षिण का एएसपी बनाया गया.

एसपी के तौर पर उनकी पहली पोस्टिंग वर्ष 1998 में धौलपुर जिले में हुई. बाद में, वे सवाई माधोपुर, नागौर, कोटा (ग्रामीण), भीलवाड़ा, उदयपुर में भी एसपी के पद पर आसीन रहे. उन्हें एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में भी एसपी का पद संभालने का अवसर मिला.

बाद में, उनके अच्छे कार्यो को देखते हुए प्रोमोशन मिला. वर्ष 2008 से लेकर वर्ष 2010 तक डीआईजी के पद पर रहने के बाद उन्हें पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के पद पर प्रोमोशन मिल गया. बाद में, वे राज्य के कोटा, उदयपुर और बीकानेर रेंज के आईजी भी रह चुके है. फिर इसी के बाद वे जुलाई, 2018 में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के पद पर आसीन हुए. उन्हें विजिलेंस में तैनात किया गया. गोविंद गुप्ता वर्ष 2021 से जुलाई 2024 तक लगातार पुलिस प्लानिंग व वेलफेयर सहित मॉडर्नाइजेशन में एडीजी रहे. जुलाई, 2024 में उन्हें डीजी के पद पर पदोन्नति मिली.

अक्टूबर, 2025 में राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राज्य में एक बार फिर से बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया. राज्य में 34 आईपीएस अधिकारीयों के तबादले के आदेश जारी किये जबकि पांच अधिकारियों पर अतिरिक्त पदभार दिया गया.

आईपीएस गोविंद गुप्ता को अब उन्हें भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो यानि एसीबी का डीजी बना दिया गया है. इस समय वे जयपुर में ‘महानिदेशक भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो’ के पद पर आसीन है.

आईपीएस गोविंद गुप्ता की यदि छवि की बात करें तो उन्हें एक स्ट्रिक्ट अधिकारी माना जाता है. उनकी गिनती राज्य के अनुशासनप्रिय और ईमानदार अफसर में होती है. उन्हें उनकी लंबी और विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है.

इस लेख में हमने आपको आईपीएस अधिकारी गोविंद गुप्ता की जीवनी (IPS Govind Kumar Gupta Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine