आईपीएस राहुल प्रकाश की जीवनी | IPS Rahul Prakash Biography in Hindi

ips rahul prakash biography in hindi
ips rahul prakash biography in hindi

IPS Rahul Prakash Latest News – राजस्थान में भजनलाल शर्मा की सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से चौकन्ना है. इसी कड़ी में उन्होंने बीते दिनों राज्य में बड़े स्तर के प्रशासनिक फेरबदल किया है. राज्य सरकार ने 34 आईपीएस अधिकारीयों के तबादले के आदेश जारी किये, जिनमें महानिदेशक स्तर के अधिकारी भी शामिल है पर असली बदलाव जो देखने को मिलती है वह जयपुर के प्रशासनिक ढांचे में हुआ है. राज्य की राजधानी जयपुर में पहली बार दिल्ली मुंबई के तर्ज पर ‘विशेष पुलिस कमिश्नर (ऑपरेशन्स)’ का पद बनाया गया है. राज्य में सृजित इस नए पद पर दबंग आईपीएस अधिकारी राहुल प्रकाश को बहाल किया गया है. इस लेख में हम आपको आईपीएस अधिकारी राहुल प्रकाश की जीवनी (IPS Rahul Prakash Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

आईपीएस राहुल प्रकाश की जीवनी (IPS Rahul Prakash Biography in Hindi)

पूरा नाम आईपीएस राहुल प्रकाश
उम्र 47 साल
जन्म तारीख 21 मार्च, 1978
जन्म स्थान बिहार के अरवल जिले में
शिक्षा एमफिल
कॉलेज
वर्तमान पद विशेष आयुक्त (संचालन), पुलिस आयुक्तालय, जयपुर
व्यवसाय आईपीएस अधिकारी
बैच 2006
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम
माता का नाम
पत्नी का नाम शुचि त्यागी
बच्चे
स्थाई पता
वर्तमान पता जयपुर
फोन नंबर
ईमेल

आईपीएस राहुल प्रकाश का जन्म और परिवार (IPS Rahul Prakash Birth & Family)

आईपीएस राहुल प्रकाश का जन्म 21 मार्च, 1978 को बिहार के अरवल जिले में हुआ था. उनकी पत्नी सूचि त्यागी भी प्रशासनिक अधिकारी है. वे 2007 बैच की राजस्थान कैडर की आईएएस है.

आईपीएस राहुल प्रकाश की शिक्षा (IPS Rahul Prakash Education)

राहुल प्रकाश ने एमफिल (M.Phil.) किया है.

राहुल प्रकाश का आईपीएस करियर (IPS Rahul Prakash Career)

‘या तो क्राइम छोड़ दो वरना पुलिस तुम्हे नहीं छोड़ेगी’ ये कड़े वार्निग है राजस्थान के दबंग आईपीएस अधिकारी राहुल प्रकाश के. अपराधियों में खौप क्या होता है, इसे वहां देखा जा सकता है, जहां राहुल प्रकाश प्रशासन का नेतृत्व कर रहे होते है.

आईपीएस राहुल प्रकाश 2006 बैच के राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी है. प्रकाश को शुरुआत में वर्ष 2011 में राजस्थान के धौलपुर जिले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) नियुक्त किया गया. बाद में उन्हें जोधपुर कमिश्ररेट में डीसीपी, जोधपुर ग्रामीण, भरतपुर और अलवर में एसपी बनाया गया.

भरतपुर रेंज के आईजी रहते उन्होंने ‘एंटीवायरस मिशन’ चलाया था, जिसके तहत आईजी राहुल प्रकाश ने क्षेत्र के साइबर अपराधियों का जीना हराम कर दिया था. उनके खौप से अपराधी स्वयं अपनी अवैध निर्माण को तोड़ रहे थे. ये वे अपराधी थे, जिन्होंने देशभर में साइबर ठगी करके अपार धन जुटाया था. उस समय अपराधियों के द्वारा अपने अवैध स्वयं ही तोड़ने का एक वीडियो शेयर करते हुए प्रकाश ने लिखा था, “कानून का राज” इसी को कहते है.

साधारण परिवार से आने वाले राहुल प्रकाश के साथ एक और अच्छी बात यह है कि जहां बड़े पद पर बैठे अधिकांश लोग सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफॉर्म पर कोई संदेश अंग्रेजी में पोस्ट किया करते है, वही राहुल प्रकाश के अधिकांश संदेश हिंदी (देवनागरी) में होते है. इसलिए हिंदी भाषियों के लिए उनके सन्देश को पढ़ना और समझना आसान होता है.

राज्य में कानून व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से राजस्थान की भजनलाल की सरकार ने इसी वर्ष के जुलाई माह में व्यापक प्रशानिक फेरबदल किया था. इसके अंतर्गत 12 आईएएस, 91 आईपीएस जबकि 142 आरएएस अधिकारियों का या तो ट्रांसफर किया गया था या फिर उन्हें दूसरी पोस्ट दी गई थी. उन अधिकारियों में एक अधिकारी राहुल प्रकाश भी थे, जहां वे पहले भरतपुर रेंज के आईजी थे तो उन्हें ट्रांसफर करके जयपुर रेंज का आईजी बना दिया गया था.

इसी के बाद राजस्थान सरकार ने मात्र तीन माह के बाद 22 अक्टूबर को एक बार फिर से बड़े प्रशासनिक फेरबदल किया. इस बार राज्य के 34 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया. जबकि पांच को अतिरक्त प्रभार दिया गया है. पर इतना ही नहीं, इस बार सरकार ने राज्य के पुलिस विभाग में नए पद का भी सृजन किया है. इसी क्रम में अब राज्य में ‘विशेष पुलिस कमिश्नर (ऑपरेशन्स)’ का पद गठित किया है और राज्य में गठित इस नए पद पर दबंग आईपीएस अधिकारी व जयपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश को नियुक्त किया है.

राहुल प्रकाश को अनुशासनप्रिय और ईमानदार अफसर माना जाता है. वे जहाँ भी पोस्टेट रहे है, वहां के क्षेत्र से अपराध को या तो मिटा दिया था या फिर उसमें काफी कमी आ गई थी. अब राज्य की भजनलाल सरकार ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है.

इस लेख में हमने आपको आईपीएस अधिकारी राहुल प्रकाश की जीवनी (IPS Rahul Prakash Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine