IPS Ajay Pal Lamba Latest News – राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार राज्य में प्रशासनिक सुधार के लिए बीते दिनों बड़े स्तर के फेरबदल की है. राजस्थान सरकार ने 34 आईपीएस अधिकारीयों के तबादले के आदेश जारी करने के साथ ही पांच आईपीएस अधिकारी को अतिरिक्त पदभार दिए है. जिन पांच आईपीएस अधिकारी को अतिरिक्त पदभार सौपे गए है, उनके नाम है, संजय कुमार अग्रवाल, बीजू जार्ज जोसेफ, विजय कुमार सिंह, अजय सिंह और अजय पाल लांबा. इस लेख में हम आपको आईपीएस अधिकारी अजय पाल लांबा की जीवनी (IPS Ajay Pal Lamba Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
आईपीएस अजय पाल लांबा की जीवनी (IPS Ajay Pal Lamba Biography in Hindi)
| पूरा नाम | आईपीएस अजय पाल लांबा |
| उम्र | 47 साल |
| जन्म तारीख | 7 अगस्त, 1978 |
| जन्म स्थान | सीकर, राजस्थान |
| शिक्षा | बीई |
| कॉलेज | – |
| वर्तमान पद | पुलिस महानिरीक्षक, एस.सी.आर.बी., जयपुर |
| व्यवसाय | आईपीएस अधिकारी |
| बैच | 2005 |
| वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
| पिता का नाम | – |
| माता का नाम | – |
| पत्नी का नाम | – |
| बच्चे | – |
| स्थाई पता | – |
| वर्तमान पता | जयपुर |
| फोन नंबर | – |
| ईमेल | – |
आईपीएस अजय पाल लांबा का जन्म और परिवार (IPS Ajay Pal Lamba Birth & Family)
आईपीएस अजय पाल लांबा का जन्म 7 अगस्त, 1978 को राजस्थान के सीकर जिले में हुआ था.
आईपीएस अजय पाल लांबा की शिक्षा (IPS Ajay Pal Lamba Education)
अजय पाल लांबा ने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन में बीई की है.
आईपीएस अजय पाल लांबा का शुरुआती जीवन (IPS Ajay Pal Lamba Early Life)
अजय लांबा ने जब अपनी पढाई पूरी की तो उन्होंने ऐसा कुछ नहीं सोचा था कि एक दिन वे भारत के सबसे बड़े कम्पटीशन को कभी निकाल पाएंगे. अपने शुरूआती जीवन में उन्होंने सात नौकरियां बदली.
अजय पाल लांबा का आईपीएस करियर (IPS Ajay Pal Lamba Career)
आईपीएस अजय पाल लांबा 2005 बैच के राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी है. सिलेक्शन के बाद उन्होंने सीनियर आईपीएस अधिकारी दिनेश एमएन के अधीन ट्रेनिंग ली थी. लांबा अपने प्रशासनिक कैरियर में जयपुर, पाली, झुंझनू, अलवर और उदयपुर में जिले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) रह चुके है. लांबा को राज्य का अनुशासनप्रिय और ईमानदार अफसर माना जाता हैं. वे जहाँ भी पोस्टेट रहे है, वहां के क्षेत्र पर उनकी पकड़ रही है. वे सीआईडी सीबी और एसीबी में एसपी के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके है.
बाद में, उन्हें पुलिस महानिरीक्षक (एससीआरबी), जयपुर के पद पर बहाल किया गया फिर उन्हें जयपुर रेंज का आईजी बनाया गया. अब उन्हें इस पद पर रहते हुए अतिरिक्त पदभार भी दिए गए है. पिछले दिनों राजस्थान सरकार के बड़े प्रशासनिक फेरबदल के उपरान्त उन्हें महानिरीक्षक पुलिस रेल्वेज और महानिदेशक पुलिस साइबर क्राइम का भी अतिरिक्त चार्ज सौपा गया है.
अजय पाल लांबा आसाराम केस के कारण चर्चित बने
अजय पाल लांबा आसाराम केस के कारण लोगो की नजर में आये. उस समय लांबा जोधपुर में पुलिस उपयुक्त पश्चिम के पद पर तैनात थे. उन्ही दिनों के आसाराम के गुरुकुल में रहने वाली नाबालिक छात्रा के उत्पीड़न का मामला उनके संज्ञान में आया. जिसके बाद उन्होंने इसपर करवाई की और आसाराम को जेल की सजा हुई. यह मामला वर्ष 2013 में प्रकाश में आया था. बताया जाता है कि इस मामले को दबाने के लिए उनपर कई दबाव डाले गए, जिनमें एक धन का प्रलोभन देना भी शामिल था. पर उन्होंने अपने काम पर ध्यान दिया और ईमानदारी के साथ ड्यूटी निभाते हुए मामले को अंजाम तक पहुंचाया. हालांकि मामला अभी भी राजस्थान हाईकोर्ट में लंबित है.
बाद में, आसाराम के कारण प्रसिद्धि पाए लांबा ने आसाराम की गिरफ्तारी से जुड़ी पूरी प्रक्रिया पर एक किताब भी लिखी है, जिसका नाम, ‘गनिंग फॉर द गॉड मैन’ है. हालांकि कुछ समय के लिए निचली अदालत ने इसपर रोक लगा दी थी पर बाद दिल्ली उच्च न्यायालय ने कुछ शर्तो के साथ किताब की बिक्री पर से रोक हटा दी. दिल्ली उच्च ने कहा कि प्रकाशक को इस किताब के आरम्भ या फिर अंतिम पेज पर पाठको के लिए यह सुचना देनी होगी कि ये शिल्पी उर्फ़ संचिता गुप्ता का मामला अभी भी राजस्थान हाईकोर्ट में लंबित है. इससे पढ़ने वाले को किसी निर्णय पर पहुंचने में सहायता होगी. इस पुस्तक के सह लेखक संजय माथुर है.
लांबा ने ही आसाराम की गिरफ्तारी टीम का नेतृत्व किया था और फिर इसी के बाद वे राज्य सहित राष्ट्रीय मीडिया में चर्चा का बिषय बने और लोगो ने उन्हें एक ईमानदार अफसर की उपाधि दी.
इस लेख में हमने आपको आईपीएस अधिकारी अजय पाल लांबा की जीवनी (IPS Ajay Pal Lamba Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.



























