राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का बड़ा बयान, कहा- दो बार हारे हुए प्रत्याशियों पर किया जाएगा विचार, जो विधानसभा सीट कांग्रेस जीत नहीं रही है वहां खड़ा करेंगे मजबूत प्रत्याशी, राजस्थान में है जातिगत समीकरण, उस हिसाब से भी होंगे काफी कुछ बदलाव, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का दिया था नारा, उसी नारे को लेकर चल रहे हैं हम, इंदिरा गांधी के सपने को हम कर रहे पूरा, प्रदेश में लगाए जा रहे हैं महंगाई राहत कैंप, केंद्र सरकार को भी इसी तरह देशवासियों को देनी चाहिए राहत, यहां कांग्रेस सरकार ने 100 यूनिट बिजली की है फ्री, 500 रुपए में दिया जा रहा है सिलेंडर, किसानों को बिजली में दी है राहत, केंद्र सरकार को भी इस तरह की लानी चाहिए योजना, किसान और देश तभी होगा खुशहाल, जब केंद्र सरकार किसानों के लिए लाएगी अच्छी स्कीम