फिल्मी अंदाज में स्मृति ईरानी ने मंच से ही DM की छुट्टी कैंसिल कर दिया समस्याओं के निस्तारण का आदेश: यूपी की चुनावी बयार में हर राजनेता का दिख रहा अलग अंदाज, अब फ़िल्म नायक के अनिल कपूर के अंदाज में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी खूब बटोरी तालियां, शुक्रवार को तीन सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होने रायबरेली आई थीं स्मृति ईरानी, इस दौरान सलोन विधानसभा में चार करोड़ की योजनाओं के लोकार्पण और दिव्यागों को ट्राइसाइकिल बांटने का था कार्यक्रम, इससे पहले शिकायतों का पुलिंदा लेकर क्षेत्रीय जनत पहुंची ईरानी के पास, इसके बाद मंच पर संबोधन करने पहुंची स्मृति ईरानी ने जनता द्वारा मिली हुई शिकायतों का ज़िक्र करते हुए कहा- ‘अब आपकी समस्या का यहीं होगा समाधान,’ डीएम की तरफ देखते हुए ईरानी ने कहा- ‘डीएम साहब जिले के सभी विभागाध्यक्षों के साथ कल सुबह आठ बजे कैम्प लगाकर सुलझाईए इनकी समस्या,’ इसी बीच भीड़ से आई आवाज़ आई कि कल तो क्रिसमस की छुट्टी है, इस पर एक बार फिर स्मृति ईरानी डीएम वैभव श्रीवास्तव की तरफ मुड़ीं और कहा- परसों रविवार है लेकिन आपकी छुट्टी रद्द, रविवार को यहां सुबह 11 बजे कैम्प लगाइए और समस्याएं सुलझाइए’, इसके बाद मंच से नायक फिल्म के अनिल कपूर की तरह दिए गए इस आदेश पर जनता ने खूब बजाई तालियां

584567 smriti irani
584567 smriti irani
Google search engine