सोनिया गांधी-सचिन पायलट की आज अहम मुलाकात, प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के लगे कयास: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट आज करेंगे कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात, प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर होगी चर्चा, इससे पहले कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की थी सोनिया गांधी से मुलाकात, मुलाकातों को लेकर लगाए जा रहे सियासी कयास, राजनीतिक नियुक्तियों, संभावित गहलोत मंत्रिमंडल फेरबदल और आगामी विधानसभा चुनाव में पायलट की भूमिका को लेकर हो सकता है मंथन, सियासी गलियारों में जबरदस्त चर्चा पीसीसी चीफ बनाए जा सकते हैं सचिन पायलट, क्योंकि हाल ही में सीएम गहलोत ने दिया बड़ा सियासी इशारा, डोटासरा, रघु शर्म और हरीश चौधरी के वापस मंत्रिमंडल में शामिल होने का इशारा, अगर डोटसारा होते है मंत्रिमंडल में शामिल तो छोड़ना होगा पीसीसी चीफ का पद, तो ऐसे में पायलट एकमात्र विकल्प है पीसीसी चीफ के लिए, लेकिन इन सब संभावनाओं पर राज्यसभा चुनाव के बाद ही लग सकेगी मुहर

सोनिया गांधी-सचिन पायलट की आज अहम मुलाकात
सोनिया गांधी-सचिन पायलट की आज अहम मुलाकात
Google search engine