‘काशी अयोध्या में हो चूका काम पूरा तो मथुरा-वृन्दावन कैसे छूट जाएगा’- अमरोहा में CM योगी का बड़ा बयान: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मंदिर निर्माण पर सियासत जारी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिर उठाया मथुरा-वृन्दावन का मुद्दा, बुधवार को अमरोहा में एक रैली के दौरान बोले सीएम योगी- ‘हमने कहा था प्रभु श्रीराम का अयोध्या में करवाएंगे भव्य मंदिर का निर्माण, मोदी जी ने करवा दिया है न…खुश हैं? अभी काशी में भी भव्य रूप से बन रहा है भगवान विश्वनाथ का धाम तो फिर मथुरा-वृंदावन कैसे छूट जाएगा, वहां पर भी बढ़ चुका है भव्यता के साथ काम आगे’, विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए बोले योगी- ’05 वर्ष पहले मैंने कहा था कि ये दंगाई, जो बेटियों के लिए बने हुए हैं खतरा, भाजपा सरकार आने दीजिए, कानून बन जाएगा इनके लिए खुद खतरा, आज देखिये वही सब हो रहा है’