रैली में भीड़ नहीं जुटी तो सुरक्षा के नाम पर ड्रामा कर रहे PM मोदी- सिद्धू ने कैप्टन को बताया BJP का तोता: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी रैली में पीएम की सुरक्षा में हुई चूक पर दिया बयान- ‘प्रधानमंत्री की रैली में नहीं जुट पाई भीड़, रैली में 70 हजार कुर्सियों पर बैठे थे 500 लोग, सारी कुर्सियां खाली रह गईं, इसलिए ध्यान भटकाने के लिए भुनाया जा रहा है सुरक्षा के मुद्दे को, सुरक्षा के नाम पर हो रहा है ड्रामा, पंजाब और पंजाबियत का अपमान कर रहे हैं पीएम, जब हैलीकॉप्टर से जाने का प्लान था तो सड़क पर क्यों निकले? क्या आईबी और सेन्ट्रल एजेंसियां नहीं है जिम्मेदार? पंजाब में नहीं था पीएम की जान को खतरा, अमरिंदर सिंह बन गए भाजपा का तोता, अमिंदर जैसे कई तोते पाल रखे हैं भाजपा ने’