जनता के काम नहीं कर पा रहा तो मंत्री क्यों रहूं, चपरासी तक नहीं सुनते- मदन सहनी: बिहार में नीतीश कुमार सरकार को बड़ा झटका,सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने की इस्तीफे की घोषणा, साहनी ने नौकरशाही से नाराजगी जाहिर करते हुए दिया इस्तीफा, मदन साहनी का बयान- ‘घर और गाड़ी लेकर क्या करूंगा जब जनता की नहीं कर पा रहा हूं सेवा, जब अधिकारी मेरी सुनेंगे ही नहीं तो कैसे करूंगा जनता की सेवा, अगर जनता का काम नहीं कर सकता तो मंत्री बने रहने का कोई नहीं है कोई मतलब’, साहनी ने ट्रांसफर पोस्टिंग में अनदेखी का लगाया आरोप, नीतीश कुमार के करीबी अफसरों ने बनाई है खूब संपत्ति, मदन सहनी ने सीएम नीतीश कुमार के नजदीकी चंचल कुमार की संपत्ति जांच की मांग की, कहा- ‘हम लोग बरसों से झेल रहे हैं तानाशाही, लेकिन अब नहीं हो रहा बर्दाश्त’, सहनी ने कहा- ‘इसलिए अब हमने मन बना लिया है कि हम अब देंगे इस्तीफा’, पार्टी से इस्तीफा देने के सवाल पर सहनी ने कहा कि पार्टी में बने रहेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भी रहेंगे

Madan Sahani
Madan Sahani
Google search engine