मैं मेरी इच्छा की सीट तारानगर से हारा हूं चुनाव, अब पार्टी से नहीं मांगूगा टिकट- राजेंद्र राठौड़

rajendra rathore
rajendra rathore

लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान के वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने दिया बड़ा बयान, आज झुंझुनूं में पत्रकारों से बातचीत में कहा- लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी पच्चीस सीटों पर चुनाव जीतेगी भाजपा, मिशन पच्चीस सौ फीसदी होगा कामयाब, राम मंदिर के बाद पूरा माहौल है राममय, मोदी मैजिक चल रहा है जोरदार तरीके से, राजेंद्र राठौड़ ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की तैयारी से जुड़े सवाल पर कहा- हमने बूथ स्तर पर कर ली है तैयारी, सभी पन्ना प्रमुख भी जुटे हुए हैं पूरी तैयारी से, प्रदेश की सभी पच्चीस सीटों पर चुनाव लडेगी पार्टी, गांव चलो अभियान में नजर आ रहा है जोरदार उत्साह, वहीं खुद के लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर राठौड़ ने कहा- मैं मेरी इच्छा की सीट तारानगर से लड़कर हारा हूं चुनाव, अब पार्टी से नहीं मांगूगा टिकट, पार्टी आलाकमान अब चाहे सरपंच का चुनाव लड़वाए या लोकसभा का, आलाकमान का जो निर्णय होगा, उसकी की जाएगी पालना

Google search engine